scriptRajasthan Election 2018: बुआ के प्रदेश में भतीजे का प्रहार- पीएम मोदी पर तो साधा निशाना, लेकिन नहीं लिया वसुंधरा राजे का नाम | Jyotiraditya Scindia in Rajasthan For Rajasthan Election 2018 | Patrika News

Rajasthan Election 2018: बुआ के प्रदेश में भतीजे का प्रहार- पीएम मोदी पर तो साधा निशाना, लेकिन नहीं लिया वसुंधरा राजे का नाम

locationजयपुरPublished: Dec 03, 2018 12:08:02 pm

Submitted by:

dinesh

Rajasthan Election 2018: राम मंदिर निर्माण पर कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, टिप्पणी करना ठीक नहीं। वैसे भाजपा को मंदिर बनाना सिंधिया परिवार से सीखना चाहिए…

Jyotiraditya Scindia
जयपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस की कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने धर्म-जाति और राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रही बयानबाजी पर कहा कि कोई भी धर्म किसी पार्टी की बपौती नहीं है। किसी भी व्यक्ति का मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा जाना उसका निजी मामला है। rajasthan election 2018 राम मंदिर निर्माण पर कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, टिप्पणी करना ठीक नहीं। वैसे भाजपा को मंदिर बनाना सिंधिया परिवार से सीखना चाहिए।
सिंधिया रविवार को यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जाति-धर्म को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान पर उन्होंने कहा, योगी आदित्यनाथ राजस्थान में जो बोले उसे लेकर स्वराज को उनसे जवाब मांगना चाहिए। राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि भाजपा इसे मुद्दा तो बनाती है लेकिन निर्माण की तारीख नहीं बताती। सिंधिया परिवार ने राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में 60 मंदिर बनाए लेकिन जाति-धर्म के बीच झगड़े नहीं हुए। हालांकि जयपुर में 300 मंदिर तोडऩे के सवाल पर ज्योतिरादित्य ने कोई जवाब नहीं दिया। बोले, कांग्रेस सरकार में लौटकर अमन-चैन, सहिष्णुता का माहौल बनाएगी। देश की प्राचीन संस्कृति ‘जीयो और जीने दो’ को अमल लाएगी।
नारे बहुत सुन लिए
सिंधिया ने राज्य व केन्द्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा, नारों से काम नहीं चलता। राज्य सरकार ने हर साल एक लाख और केन्द्र ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का खोखला वादा किया। राजस्थान-मध्यप्रदेश में महिला उत्पीडऩ का हाल सबको पता है। राजस्थान में 1.43 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं। हर दिन 12 महिलाओं से बलात्कार हो रहा है। ‘एक देश एक टैक्स’ का नारा दिया, लेकिन यह ‘एक देश, 60 टैक्स’ बन गया। राज्य सरकार ने मेट्रो जैसी परियोजना ठप कर दी। सिंधिया ने कहा, पिता माधवराव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रहते हुए राजस्थान में काम किया। केन्द्र-राज्य सरकार पर आरोप के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तो नाम लिया लेकिन वसुंधरा राजे का नाम एक बार भी नहीं लिया।
24 मिनट पहले पहुंचे, खाली थीं कुर्सियां
जयपुर।कांग्रेस के स्टार प्रचारक व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के करबला इलाके में सभा को संबोधित करने पहुंचे। वह तय समय से 24 मिनट पहले ही सभास्थल पर पहुंच गए। तब तक न तो सभास्थल पर कुर्सियां भर पाईं, न प्रत्याशी पहुंचे थे। सभा रात 8 बजे शुरू होनी थी मगर सिंधिया 7.36 बजे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। आते ही संबोधन शुरू कर दिया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आसपास के लोगों को बुलाकर कुर्सियों पर बैठाया। इसके बाद प्रत्याशी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। रात 6 बजे तो सभा खत्म ही हो गई। कई स्थानीय कार्यकर्ता सभा खत्म होने के बाद तक सभास्थल पर पहुंचते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो