सरकार भले उड़ान योजना चला रही है लेकिन बीकानेर और जोधपुर की फ्लाइट बंद हुए तीन वर्ष से ज्यादा समय हो गया है। जैसलमेर की फ्लाइट विंटर शिड्यूल में बंद हो गई। वहीं किशनगढ़ से जयपुर से बीच अब तक कोई भी कनेक्टिंग फ्लाइट अब तक संचालित नहीं हुई। यहां जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ रही है।
प्रदेश के सभी हवाईअडडे के बीच सही समन्वय नहीं होने के कारण हवाई यात्रियों को ज्यादा पैसा और ज्यादा समय खर्च करना पड़ रहा है। इस कारण जयपुर से जोधपुर, जैसलमेर,बीकानेर दूर हो गए हैं। हालांकि मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद सहित अन्य बड़े शहरों से जोधपुर-जैसलमेर के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध हैं।
पिछले तीन वर्ष की बात करें तो जोधपुर के लिए शिड्यूल में फ्लाइट शामिल की गई लेकिन वह कागजों में ही उड़ान भरती रही। जैसलमेर के लिए फ्लाइट संचालित हुई थी लेकिन वह भी बंद हो गई। इसका मुख्य कारण एयरलाइंस कंपनियां इन शहरों को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहीं हैं। कंपनियां मुनाफे के फेर में बड़े शहरों के लिए ही अधिक फ्लाइट्स संचालित करने पर फोकस कर रही हैं। राजधानी से देशी-विदेशी पर्यटक, व्यापारी, नेता समय बचाने के लिए बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर फ्लाइट से आते-जाते थे। इसे दोबारा शुरू करने को लेकर व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने मांग भी उठाई लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ।