जयपुरPublished: Oct 12, 2022 09:20:27 am
santosh Trivedi
कबाड़ी की कारगुजारी उस पर ही उस समय भारी पड़ गई जब ग्रामीणों ने उसे धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
जयपुर/कालवाड़,पत्रिका. कबाड़ का सामान खरीदने वाले कबाड़ी लोगों को कम तौल बताकर चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को लालपुरा-पचार में सामने आया। जहां कबाड़ी की कारगुजारी उस पर ही उस समय भारी पड़ गई जब ग्रामीणों ने उसे धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।