scriptKabaadi Looted People In Rajasthan By Less Weight, He Had Put The Chip In His Scale | कबाड़ी ने तराजू में लगा रखी थी चिप, कम तौल बताकर लगा रहा था चूना, इस तरह पकड़ा गया | Patrika News

कबाड़ी ने तराजू में लगा रखी थी चिप, कम तौल बताकर लगा रहा था चूना, इस तरह पकड़ा गया

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2022 09:20:27 am

Submitted by:

santosh Trivedi

कबाड़ी की कारगुजारी उस पर ही उस समय भारी पड़ गई जब ग्रामीणों ने उसे धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

kabadi.jpg

जयपुर/कालवाड़,पत्रिका. कबाड़ का सामान खरीदने वाले कबाड़ी लोगों को कम तौल बताकर चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को लालपुरा-पचार में सामने आया। जहां कबाड़ी की कारगुजारी उस पर ही उस समय भारी पड़ गई जब ग्रामीणों ने उसे धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.