scriptKailaamata Lakhhi fair starts from March 19, 50 lakh devotees will com | 19 मार्च से कैलामाता लक्खी मेला शुरू: 50 लाख श्रद्धालु आने का अनुमान, जानें कैसी रहेगी व्यवस्था | Patrika News

19 मार्च से कैलामाता लक्खी मेला शुरू: 50 लाख श्रद्धालु आने का अनुमान, जानें कैसी रहेगी व्यवस्था

locationजयपुरPublished: Mar 12, 2023 11:33:23 am

Submitted by:

Amit Purohit

Kaila Mata Lakkhi Mela: असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और दर्शनार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रस्ट द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। मंदिर परिसर व बड़ी धर्मशाला में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।

kaila_mata.jpg
कैलादेवी/करौली. पत्रिका न्यूज नेटवर्क. कैलामाता के चैत्र लक्खी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मेला 19 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रेल तक चलेगा। मेले में मात्र एक सप्ताह शेष है। ऐसे में कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। मेले में लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, उसके अनुसार व्यवस्था की गई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.