scriptकैलाश चौधरी का दावा, 14 अगस्त को गहलोत सरकार से आजाद होगा राजस्थान | Kailash Choudhary Rajasthan Political Drama Ashok Gehlot | Patrika News

कैलाश चौधरी का दावा, 14 अगस्त को गहलोत सरकार से आजाद होगा राजस्थान

locationजयपुरPublished: Aug 07, 2020 05:35:03 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा दावा किया है। चौधरी ने कहा है कि आने वाली 14 अगस्त को गहलोत सरकार से राजस्थान आजाद हो जाएगा। हम शक्ति परीक्षण की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने जनमत खो दिया है और खुद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

कैलाश चौधरी का दावा, 14 अगस्त को गहलोत सरकार से आजाद होगा राजस्थान

कैलाश चौधरी का दावा, 14 अगस्त को गहलोत सरकार से आजाद होगा राजस्थान

जयपुर।

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा दावा किया है। चौधरी ने कहा है कि आने वाली 14 अगस्त को गहलोत सरकार से राजस्थान आजाद हो जाएगा। हम शक्ति परीक्षण की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने जनमत खो दिया है और खुद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
तीन दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आए चौधरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में जो वर्तमान हालात हैं, उसके लिए कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद जिम्मेदार हैं। आमजन और किसान परेशान है। कोरोना का संकट और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। दूसरी तरफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार होटलों में कैद होकर बिरियानी खाने और स्विमिंग पूल की मौज-मस्ती में व्यस्त है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जनता के दर्द को देखकर मन में दुःख होता है। गहलोत और कांग्रेस नेता बिना किसी तर्क और तथ्य के अपने घर की लड़ाई का ठीकरा भाजपा और राज्यपाल पर फोड़ रहे है। यह गहलोत और पायलट की आपसी लड़ाई है, जिसका खामियाजा राजस्थान की जनता भुगत रही है।
चौधरी ने कहा कि डेढ़ साल से ज्यादा समय बिता चुकी कांग्रेस सरकार ने अभी तक अपने घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया है। न तो राहुल गांधी के खोखले वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ किया, न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया और न ही टिड्डी संकट के समय केन्द्र सरकार की कोई मदद कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो