मां और पत्नी का रो-रोकर हाल बुरा-
हत्याकांड के बाद परिजनों का हाल बेहाल रहा। आज सवेरे जब शव घर भेजा गया तो मां और पत्नी खुद पर काबू नहीं कर सकीं। रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। चीत्कार ऐसी थी कि आसपास खड़े लोग, परिवार के सदस्य और यहां तक कि पुलिसवाले भी अपनी आंखे नम होने से नहीं रोक सके। बार बार परिवार के लोग और परिजन हत्या आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करते रहे।
खिड़की - झरोखों से देखते रहे लोग
कन्हैया की शव यात्रा मे बडी संख्या में लोग जमा हो गए। परिजन और परिवार के सदस्यों के अलावा मोहल्लै के लोगों के साथ ही आसपास के मौहल्ले में रहने वाले लोग भी शव यात्रा में शामिल हुए। उदयपुर में कर्फ्यू होने के बाद भी पुलिस ने शव यात्रा में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं रोका। शमशान घाट पर भी भारी पुलिस बंदोबस्त मौजूद रहा। इस दौरान हथियारबंद जवान भी साथ थे।