जयपुर

सुबह से शाम हो गई, ना पंजाब पुलिस आई और ना जयपुर ने, भूखे प्यासे थाने में बैठी रही युवती

हाइप्रोफाइल मामला: लुकआउट नोटिस पर दुबई से आई युवती को एयरपोर्ट पर पकड़ा, रात को थाने में रखने पर पुलिस का इनकार, एयरपोर्ट पर निकाली रात, पंजाब पुलिस की वांछित है युवती, परिजनों ने दर्ज करा रखा है मामला

जयपुरSep 24, 2019 / 10:23 pm

pushpendra shekhawat

सुबह से शाम हो गई, ना पंजाब पुलिस आई और ना जयपुर ने, भूखे प्यासे थाने में बैठी रही युवती

जयपुर. पंजाब के होशियारपुर पुलिस की वांटेड एक युवती सोमवार रात करीब दस बजे दुबई से जयपुर फ्लाइट से पहुंची तो स्थानीय पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन आमने सामने हो गए। सोमवार रात करीब दस बजे लुकआउट नोटिस के आधार पर युवती को पकड़ा गया और पंजाब पुलिस को सूचना दे दी गई। पंजाब पुलिस के मंगलवार तक आने की सूचना पर युवती को सांगानेर थाना पुलिस के सुपुर्द करने के लिए संपर्क किया गया। सांगानेर थाना पुलिस ने एयरपोर्ट प्रशासन को बताया कि रात्रि में महिलाओं को रखने की व्यवस्था नहीं है। मंगलवार सुबह तक युवती को एयरपोर्ट प्रशासन अपने यहां रखे। बाद में सांगानेर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे युवती को अपनी कस्टडी में लिया। होशियापुर पुलिस में युवती के खिलाफ परिजनों ने ही मामला दर्ज करा रखा है।
पुलिस नहीं आई तो करेंगे गिरफ्तार

डीसीपी राहुल जैन ने बताया कि पंजाब पुलिस के नहीं आने पर होशियारपुर निवासी करणवीर कौर पुत्री जर्मन सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि मंगलवार रात तक पंजाब पुलिस के जयपुर पहुंचने की संभावना जताई गई है। युवती के संबंध में एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि उसके खिलाफ क्या लुकआउट नोटिस था, इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। युवती को यहां पकड़ा गया, इसकी जानकारी नहीं है, इमिग्रेशन ही कुछ बता सकता है।
सुबह से शाम हो गई, अब ले रहे हो सुध

मंगलवार सुबह एयरपोर्ट प्रशासन की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस युवती को अपने साथ ले आई। लेकिन इसके बाद शाम तक एयरपोर्ट प्रशासन ने युवती के संबंध में कोई जानकारी नहीं ली। पत्रिका संवाददाता ने पंजाब पुलिस के जयपुर पहुंचने के संबंध में मंगलवार शाम को थाने पर फोन किया। तब फोन रिसीव करने वाले पुलिसकर्मी ने एयरपोर्ट से फोन आने की समझ कहा कि ‘सुबह से शाम हो गई, युवती की अब सुध ले रहे हो क्या? एक बार उसे खाना खिलाने के संबंध में ही पूछ लेते’। अभी तक पंजाब पुलिस नहीं आई है।

Home / Jaipur / सुबह से शाम हो गई, ना पंजाब पुलिस आई और ना जयपुर ने, भूखे प्यासे थाने में बैठी रही युवती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.