scriptकारगिल विजय दिवस: दो महीने बाद जयपुर पहुंची थी शहीद लेफ्टिनेंट अमित भारद्वाज की पार्थिव देह | Kargil Vijay Divas special story of martyr Lieutenant Amit Bhardwaj | Patrika News

कारगिल विजय दिवस: दो महीने बाद जयपुर पहुंची थी शहीद लेफ्टिनेंट अमित भारद्वाज की पार्थिव देह

locationजयपुरPublished: Jul 26, 2019 02:11:04 pm

Submitted by:

neha soni

दिल्ली घूमने गए अमित ने अपने दोस्त से कहा था एक दिन वॉर मेमोरियल में मेरा भी नाम होगा

Kargil Vijay Divas special story of martyr Lieutenant Amit Bhardwaj

कारगिल विजय दिवस: दो महीने बाद जयपुर पहुंची थी शहीद लेफ्टिनेंट अमित भारद्वाज की पार्थिव देह

जयपुर।

‘उसने मातृभूमि के चरणों में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, अंतिम समय में हम उसका चेहरा भी नहीं देख पाए। पर उसकी डायरी लिखने की आदत ने उसकी यादों को हमारे जहन में ताजा रखा है। जब भी उसकी डायरी पढ़ते हैं तो उसके विचार और अनुभव हमें उस दौर में ले जाते हैं, जब वह हम सभी के बीच था।’
यह कहना है कारगिल में शहीद हुए लेफ्टिनेंट अमित भारद्वाज के पिता ओपी शर्मा और मां सुशीला शर्मा का। कारगिल विजय दिवस के 20 बरस पूरे होने पर जयपुर के इस लाल के परिजनों से हमने मुलाकात की।
Kargil Vijay Divas special story of martyr Lieutenant Amit Bhardwaj
दो महीने बाद पहुंची थी पार्थिव देह


परिजन बताते है कि 15 मई 1999 को अपने साथी जवानों की तलाश में गए अमित की टीम पर दुश्मनों ने फायरिंग कर दी थी। बजरंग चोटी पर वह शहीद हुए थे। तब परिजनों को बताया गया था कि वह लापता है। बेटी सुनीता को पता चला कि वह शहीद हो चुके हैं, लेकिन किसी को नहीं बताया। जब दो महीने बाद युद्ध विराम हुआ और भारत ने इलाके को अपने कब्जे में लिया तो 15 जुलाई को अमित की पार्थिव देह जयपुर पहुंची थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो