जयपुर

कार्वी मामला:निवेशकों के 2,000 करोड़ दूसरे बिजनेस में लगा दिए!

कई अन्य ब्रोकिंग कंपनियों की जांच में जुटा सेबी

जयपुरNov 27, 2019 / 12:23 am

Jagmohan Sharma

कार्वी मामला:निवेशकों के 2,000 करोड़ दूसरे बिजनेस में लगा दिए!

मुंबई. कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड 22 नवंबर से सुर्खियों में बनी हुई है। कंपनी पर आरोप है कि उसने निवेशकों का पैसा रियल एस्टेट में लगाकर कथित तौर पर प्रतिभूतियों का दुरुपयोग किया है। इसी वजह से सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने एक अंतरिम आदेश जारी कर कंपनी के नए बिजनेस पर प्रतिबंध लगा दिया।
सेबी का कहना का कहना कि कार्वी ने 1,096 करोड़ रुपए अपने रियल एस्टेट बिजनेस में ट्रांसफर कर दिए। बाजार के अनुमान में इसमें निवेश की गई राशि लगभग 2,000 करोड़ हो सकती है। सेबी इसके अलावा ऐसे ही अन्य ब्रोकरेज कंपनियों की भी जांच कर रहा है, चूंकि शक है कि कार्वी के अलावा अन्य कंपनियों ने भी इसी तरह की हेराफेरी की हो। सेबी के मुताबिक इस तरह की हेराफेरी से शेयर बाजार में संकट पैदा हो सकता है।
ये हैं आरोप
– क्लाइंट्स के अकाउंट में से शेयर लिए
– शेयर ट्रांसफर किए गए
-शेयरों को बेचकर या गिरवी रखकर पैसा उठाया

सेबी की बड़ी कार्रवाई
– कार्वी ब्रोकिंग के नए क्लाइंट जोडऩे पर लगी रोक
– स्टॉक एक्सचेंज को एक्शन लेने के निर्देश
– डिपॉजिटरीज पावर ऑफ अटॉर्नी पर कार्वी का निर्देश न मानें
– कार्वी के कुछ डीपी अकाउंट से शेयर के ट्रांसफर पर रोक लगाई
– जवाब देने के लिए कार्वी के पास 21 दिन का वक्त
2000 करोड़ रुपए की कोई बात नहीं है। सेबी के सामने रिप्रेजेंटेशन देंगे, निवेशकों का पैसा सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम मामले को सुलझाने में सक्षम हैं, क्लाइंट्स के फंड्स का दुरुपयोग नहीं किया गया।
राजीव सिंह, सीईओ, कार्वी स्टॉक
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.