scriptKashmir: कश्मीर पर इमरान के बाद शरीफ के बिगड़े बोल! | Kashmiris justified if they take up arms | Patrika News

Kashmir: कश्मीर पर इमरान के बाद शरीफ के बिगड़े बोल!

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2019 10:38:20 am

Submitted by:

sangita chaturvedi

Kashmir: कश्मीर पर इमरान के बाद शरीफ के बिगड़े बोल!

Kashmir: कश्मीर पर इमरान के बाद   शरीफ के बिगड़े बोल!

Kashmir: कश्मीर पर इमरान के बाद शरीफ के बिगड़े बोल!

Kashmir: कश्मीर से 370 हटने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है… जहां पाक पीएम इमरान खान कश्मीरियों के साथ खड़े होने की बात करते हैं, वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ भी कश्मीरियों के हितैषी बन रहे हैं…वे कह रहे हैं कि कश्मीरी अपने हक की आवाज उठाएं… इसे लेकर उन्होंने विवादित बयान दे डाला है… उन्होंने कहा कश्मीरियों को जुल्म के खिलाफ हथियार उठाने का हक है… पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, शहबाज ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय कश्मीरियों का संहार रोकने के लिए आगे नहीं आता, तो फिर यह कश्मीरियों को उत्पीडऩ करने वाली ताकत के खिलाफ अपनी सुरक्षा के लिए हथियार उठाने का अधिकार दे देगा। शहबाज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अपनी चुप्पी से आखिर क्या संदेश देना चाहता है। आज अगर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अपने वादों पर अमल नहीं करता तो कल फिर उसे किसी को भी लेक्चर देने का अधिकार नहीं होगा। कश्मीर की हालत से पाकिस्तान खुद को अलग नहीं रख सकता। जिस तरह पूर्वी तिमोर और दक्षिण सूडान को लेकर पश्चिम चिंतित रहता था, ठीक वही चिंता कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की है।
कश्मीर मामले में पाकिस्तान की बयानबाजियों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन न मिलने से परेशान शहबाज ने यह भी कहा कि कश्मीरी युवा घाटी में अपनी मांओं, बहनों, बेटियों और बच्चों पर जुल्म के खिलाफ खामोश नहीं रह सकते। वहां सब पर अत्याचार हो रहा है…. इससे पहले शहबाज ने भारत के अनुच्छेद 370 रद्द करने के फैसले की निंदा की थी… उन्होंने इसे अस्वीकार्य और संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ द्रोह का काम करार दिया था…. यहां आपको बता दें पूरी दुनिया में हाथ पैर मारने के बाद कश्मीर मामले में पाक पीएम इमरान खान को किसी का साथ नहीं मिला है.. फिर भी उनका कश्मीर को लेकर राग अलापना बंद नहीं हुआ है… खान ने हाल ही कहा कि अगर भारत जम्मू-कश्मीर पर फैसला पलटता है और सेना को वापस बुलाता है तभी बातचीत संभव है। दरअसल आर्टिकल 370 हटाए जाने पर बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक लेख भी लिखा… इसमें उन्होंने कहा है कि अगर भारत जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाने का फैसला पलटता है, प्रतिबंधों को खत्म करता है और अपनी सेना को वापस बुलाता है, तभी उसके साथ बातचीत हो सकती है। इतना ही नहीं इस दौरान इमरान ने एक बार फिर युद्ध की चेतावनी दी। लेख में इमरान ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के भारत सरकार के फैसले को गैर-कानूनी बताया… लेख में खान ने द्वितीय विश्व युद्ध के घटनाक्रम को याद करते हुए लिखा है कि दूसरा विश्व युद्ध म्यूनिख में तुष्टिकरण की नीति की वजह से हुआ, इस बार भी दुनिया पर कुछ ऐसा ही खतरा मंडरा रहा है, लेकिन इस बार ये खतरा परमाणु युद्ध का है.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो