scriptनौनिहालों ने कथक नृत्य का प्रदर्शन कर संस्कृति को रोशन किया | katak dance | Patrika News

नौनिहालों ने कथक नृत्य का प्रदर्शन कर संस्कृति को रोशन किया

locationजयपुरPublished: May 12, 2019 09:19:59 pm

Submitted by:

imran sheikh

झोटवाड़ा स्थित जयपुर संगीत महाविद्यालय की ओर से रविवार को आयोजित दो दिवसीय जयपुर संगीत महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह में नौनिहालों ने पारंपरिक कथक नृत्य का प्रदर्शन कर प्रदेश की संस्कृति को रोशन किया। कार्यक्रम के पहले दिन जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में जयपुर संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद भीलवाड़ा से आई अक्षिता दाधीच कथक नृत्यांगना व उनके साथ दिल्ली के मोहित गंगानी ने तबला संगत की जुगलबंदी पेश की।

Katak Dance

katak dance

जयपुर

झोटवाड़ा स्थित जयपुर संगीत महाविद्यालय की ओर से रविवार को आयोजित दो दिवसीय जयपुर संगीत महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह में नौनिहालों ने पारंपरिक कथक नृत्य का प्रदर्शन कर प्रदेश की संस्कृति को रोशन किया। कार्यक्रम के पहले दिन जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में जयपुर संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद भीलवाड़ा से आई अक्षिता दाधीच कथक नृत्यांगना व उनके साथ दिल्ली के मोहित गंगानी ने तबला संगत की जुगलबंदी पेश की।
संस्था सचिव राम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कथक गुरु पं.गिरधारी महाराज, वरिष्ठ कथक नृत्यांगना डॉ. ज्योति भारती गोस्वामी को नृत्य मणि और शास्त्रीय गायक डॉ.़ हनुमान सहाय मांड गायक को संगीत मणि की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को व उनके गुरुजनों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेट किए गए। समारोह के तहत सोमवार को कथक नृत्य का फ्यूजन मानसी रॉकी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एलसी भारतीय थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर संजय सिंह राजावत भी मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो