scriptराजस्थान में अपराध टॉप पर, सरकार को नहीं चिंता: कटारिया | KATARIYA speak rajasthan crime in top | Patrika News

राजस्थान में अपराध टॉप पर, सरकार को नहीं चिंता: कटारिया

locationजयपुरPublished: Jan 10, 2020 02:06:12 pm

Submitted by:

rahul

राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश में बढते अपराधों को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।

गुलाबचंद कटारिया ने साधा निशाना

गुलाबचंद कटारिया ने साधा निशाना

राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश में बढते अपराधों को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। कटारिया ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान अपराध के मामले में देश में दूसरे नंबर पर आ गया। पिछला साल कानून व्यवस्था के हिसाब से लचर रहा है। 127 प्रतिशत डकैती के अपराध में बढोतरी हुई है। 81 प्रतिशत बलात्कार के अपराध हुए है। सरकार का सरलता से एफआईआर दर्ज करने का दावा झूठा है। कटारिया ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सीएम से बंगला खाली कराने के फैसले पर कहा कि सरकार को कानून की पालना करनी चाहिए। ये सरकार का काम है। कटारिया ने ये भी कहा कि सीएम को गृह विभाग के लिए एक और मंत्री रख लेना चाहिए। गृह विभाग को रोज मॉनीटरिंग करनी होती है। नागरिकता कानून को लेकर उन्होंने कहा कि इससे सताए हुए लोगों को नागरिकता मिल जाएगी। कटारिया ने कहा कि इस कानून में दिसंबर 2014 से पहले लोगों को नागरिकता मिल जाएगी। कटारिया ने कहा कि गृह विभाग को अधिकारियों के भरोसे छोड़कर नहीं चलाया जा सकता है। भाजपा शासन में गृह विभाग की मॉनिटरिंग होती थी। थानों की भी ग्रेडिग होती थी। भाजपा ने लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था को लेकर भी आंदोलन किया है। सांप्रदायिक उन्माद में आज 2 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती। स्टेट गवर्नमेंट की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतरती दिख रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो