जयपुर

इंदिरा की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन और मैराथन

जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 31 अक्टूबर को कई कार्यक्रम किए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस की ओर से सवेरे 11 बजे पीसीसी में पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। भारत सेवा संस्थान की ओर से राष्ट्रीय एकता और संकल्प दिवस मनाया जाएगा।

जयपुरOct 30, 2021 / 02:40 pm

rahul

Indira Gandhi

जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 31 अक्टूबर को कई कार्यक्रम किए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस की ओर से सवेरे 11 बजे पीसीसी में पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। भारत सेवा संस्थान की ओर से राष्ट्रीय एकता और संकल्प दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। संस्थान के उपाध्यक्ष राजीव अरोडा और सचिव गिरधारी सिंह बापना ने बताया कि शाम सात बजे से महावीर स्कूल के आडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम अशोक गहलोत होंगे और अध्यक्षता स्पीकर डॉ सीपी जोशी करेंगे। कार्यक्रम में जगदीश सोलंकी, विनीत चौहान, आशीष अनल, राव अजात शत्रु, पूनम वर्मा और संजय झाला अपनी कविताएं पेश करेंगे।
मैराथन दौड़ का आयोजन— इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को सवेरे जलेबी चौक से लेकर जोरावर सिंह गेट तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मैराथन दौड़ को इंदिरा रन फॉर वुमन पावर का नाम दिया गया है। विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया।जोशी ने मैराथन के लिए विशेष रूप से तैयार की गई टी शर्ट का भी विमोचन किया। मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इस मौके पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

Home / Jaipur / इंदिरा की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन और मैराथन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.