scriptKeep these things in mind while donating blood | Precaution of Donating Blood: सोच रहें है ब्लड डोनेट करने का तो रखें इन बातों का ध्यान | Patrika News

Precaution of Donating Blood: सोच रहें है ब्लड डोनेट करने का तो रखें इन बातों का ध्यान

locationजयपुरPublished: Jun 12, 2023 03:58:28 pm

Submitted by:

Divita Singh

क्या आप जानते हैं कि डोनेट किया गया एक यूनिट खून तीन लोगों की जान बचा सकता है? यह आपके प्लेटलेट्स, प्लाज्मा और लाल रक्त कोशिकाओं के अलग होने के कारण होता है। थैलेसीमिया और हीमोफिलिया सहित रक्त रोगों के साथ-साथ दुर्घटना से संबंधित चोटों, बड़े ऑपरेशन, एनीमिया आदि के उपचार के लिए अक्सर खून की आवश्यकता होती है। क्या आप रक्तदान करने की अपनी एलिजिबिल्टी के बारे में जानते हैं? ब्लड डोनेट करने की योजना बनाने से पहले निम्नलिखित बातों पर विचार करें।

blood_donation.jpg
,,
रक्तदान करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान:

आप एलिजिबल है या नहीं: रक्तदान केंद्र या संगठन द्वारा निर्धारित आवश्यकताओं की जांच करें कि क्या आप रक्तदान करने के योग्य हैं या नहीं। आयु, वजन, स्वास्थ्य और मेडिकल हिस्ट्री जैसे कारण आपकी एलिजिबिल्टी को प्रभावित कर सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.