हमारे लिए काम की है केसर
केसर का उपयोग घर-परिवार में खूबसूरती बढ़ाने से लेेकर दूध, खीर आदि पकवानों में स्वाद और महक बढ़ाने के लिए होता आ रहा है। केसर में हमारी सेहत संबंधी काफी फायदे है। केसर हमें कई तरह की परेशानियों से बचाकर हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और तंदुरूस्त बनाए रखती है।

अच्छी नींद
केसर अच्छी नींद में सहायक मानी जाती है। एक अध्ययन के अनुसार केसर डिप्रेशन को दूर करने में फायदेमंद होती है। केसर में पाया जाने वाला क्रोसिन आंखों की नॉन-रैपिड गति को कम करता है और अच्छी नींद लाने में मदद करता है। इससे अनिद्रा से ग्रसित रोगियों को काफी फायदा होता है और नींद न आने से उत्पन्न बीमारियां भी ठीक होती हैं।
सिरदर्द होगा ठीक
केशर , अगरु, कस्तूरी, इलायची, देवदारु आदि को अलग-अलग या एक साथ बारीक पीस लें। इसका लेप करने से ठंड कम होती है। यह लेप सिरदर्द और थकान दूर करने के लिए भी अच्छा माना जाता है। केसर के प्रयोग से गैस या एसिडिटी की समस्या कम रहती है और पाचन शक्ति मजबूत होती है।
अल्सर में फायदा
केसर में एंटी इंफ्लैमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और रेडिकल को दूर करने के गुण पाए जाते हैं। इससे यह पेप्टिक अल्सर और अल्सरेटिव कोलाइटिस को दूर कर हमारे शरीर की रोगों से सुरक्षा करता है। केसर में पाचन क्षमता को मजबूत बनाने के गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा केसर डाइजेशन संबंधी बीमारियों के इलाज में भी काफी प्रभावी है।
जोड़ों के दर्द में आराम
जोड़ों के दर्द के कारण कई बार बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी में चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है। इस परेशानी में केसर हमारे लिए फायदेमंद हो सकती है। केसर के पत्तों को पीसकर जोड़ों पर लगाएं। इससे जोड़ों के दर्द में आराम महसूस होगा।
सूजन में राहत
केसर में एंटीइंफ्लैमेटरी गुण पाए जाते हंै जिससे यह शरीर की सूजन को दूर करने में बहुत प्रभावी होती है। इसके अलावा यह किडनी संबंधी परेशानी में भी फायदेमंद होती है। केसर कोशिकाओं की मरम्मत कर नई कोशिकाओं के निर्माण और ब्लड के प्रवाह को भी ठीक रखती है। यही नहीं केसर बुखार और दांत के दर्द में भी राहत प्रदान करती है।
कैंसर में फायदा
केसर में क्रोसिन नामक यौगिक पाया जाता है जो कोलोरेक्टल कैंसर सेल को बढऩे से रोकता है। यह स्किन कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर से भी सुरक्षा करता है। केसर में कैरोटीनॉयड पाया जाता है जो कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है। केसर में मौजूद क्रोसिन ब्रेस्ट कैंसर और ल्यूकेमिया के खतरे को कम करता है।
त्वचा में निखार
केसर त्वचा को निखारने और सुंदर बनाने की खूबी रखती है। महिलाएं अगर केसर का सही तरीके से और सही मात्रा में सेवन करें तो उनकी त्वचा स्वस्थ ही नहीं बल्कि सुंदर भी बनेगी। केसर में मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरिया गुण त्वचा में होने वाले मुहांसे और त्वचा संबंधी अन्य परेशानियों से भी हमें बचाए रखते हैं। इसलिए संतुलित मात्रा में केसर लेनी चाहिए।
...नुकसान भी हैं इसके
केसर का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। केसर के नुकसान से त्वचा पीली पड़ जाती है। पांच ग्राम से अधिक मात्रा में केसर का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। डॉक्टर के परामर्श के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज