scriptKhachariawas Counter attack on Minister Dharavil's statement | मंत्री धारावील के बयान पर खाचरियावास का पलटवार, कहा-अभी पानी पिलाने का समय नही, सबको गले लगाएं | Patrika News

मंत्री धारावील के बयान पर खाचरियावास का पलटवार, कहा-अभी पानी पिलाने का समय नही, सबको गले लगाएं

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 05:32:13 pm

Submitted by:

firoz shaifi

खाचरियावास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पर बगैर नाम लिए निशाना साधा कि कई बड़े पदों पर रहे कई नेताओं को घमंड हो जाता है कि जो भी वो कर रहे हैं वो सब सही है, लेकिन राजनीति में जैसा बोलोगे तो सामने से भी वैसा ही जवाब मिलेगा।

pratap_singh_99999.jpg

जयपुर। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से अच्छे-अच्छों को पानी पिलाने के बयान पर मंत्री खाचरिचावास ने पलटवार किया है। खाचरिवास ने कहा कि यह पानी पिलाने का समय नहीं है बल्कि सबको गले लगाने और साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का है। खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बड़े-बड़े पदों पर बैठे नेता इस तरह के बयान के देंगे कि अच्छे-अच्छों को पानी पिला दिया ये सही नहीं है, इससे पार्टी कमजोर होगी। इस तरह की डायलॉगबाजी अब बंद होनी चाहिए, मैंने प्रदेश प्रभारी रंधावा से भी इस सिलसिले में बात की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.