scriptKhatu Shyam Baba : खाटूश्यामजी से बड़ी खबर, आज शाम तक नहीं होंगे भक्तों को दर्शन, ये है कारण… | Khatu Shyam Ji Big news from Khatushyamji, devotees will not be able to have darshan, doors have been closed, this is the reason… | Patrika News
जयपुर

Khatu Shyam Baba : खाटूश्यामजी से बड़ी खबर, आज शाम तक नहीं होंगे भक्तों को दर्शन, ये है कारण…

सभी श्रद्धालुओं से धैर्य और सहयोग की अपील की है। मंदिर के आसपास की व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा गया है, ताकि भीड़भाड़ के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जयपुरOct 25, 2024 / 10:30 am

Manish Chaturvedi

Rajasthan Khatu Shyam Ji Mandir
जयपुर। खाटूश्यामजी में आज मंदिर के पट बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी के पदाधिकारी मानवेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी दी कि दिवाली के अवसर पर सफाई कार्य के चलते दर्शन बंद रखे जाएंगे। भक्तों को आज शाम 6:15 बजे तक बाबा श्याम के दर्शन नहीं मिल सकेंगे।
इस दौरान मंदिर परिसर में विशेष सफाई और तैयारी की जा रही है ताकि दिवाली के पावन पर्व पर भक्तों के लिए एक स्वच्छ और सुखद वातावरण तैयार किया जा सके। चौहान ने बताया कि दिवाली का त्योहार हर साल श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है, और इस बार भी मंदिर प्रशासन ने सफाई और व्यवस्था के काम को प्राथमिकता दी है।
भक्तों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर लौटें और शाम 6:15 बजे के बाद दर्शन करें। इस समय मंदिर में विशेष पूजा और अन्य धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिससे भक्तों को भक्ति के साथ-साथ आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होगा।
चौहान ने कहा कि भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस विशेष अवसर पर धैर्य और सहयोग की अपील की है। मंदिर के आसपास की व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा गया है, ताकि भीड़भाड़ के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Hindi News / Jaipur / Khatu Shyam Baba : खाटूश्यामजी से बड़ी खबर, आज शाम तक नहीं होंगे भक्तों को दर्शन, ये है कारण…

ट्रेंडिंग वीडियो