खाटूश्याम मेला: रोडवेज ने उतारी 120 बस, तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन, कई ट्रेनों का विस्तार
जयपुरPublished: Feb 23, 2023 03:42:39 pm
खाटूश्यामजी लक्खी मेले में भक्तों की भीड़ को देखते हुए राजस्थान रोडवेज खाटू के लिए 120 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इसके लिए प्रदेश के 19 जिलों को इन बसों का आवंटन कर दिया गया है।


Khatu Shyamji Mela : पैदल निकले लोग तो जयपुर रंगा श्याम रंग में
जयपुर। खाटूश्यामजी लक्खी मेले में भक्तों की भीड़ को देखते हुए राजस्थान रोडवेज खाटू के लिए 120 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इसके लिए प्रदेश के 19 जिलों को इन बसों का आवंटन कर दिया गया है। मेला स्पेशल बसों का संचालन 25 फरवरी से 3 मार्च तक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किया जाएगा। 25 से 27 फरवरी के बीच सभी बसों का संचालन होगा। रोडवेज के कार्यकारी निदेशक यातायात संजीव कुमार पांडेय ने मेले में यातायात की व्यवस्था के लिए सीकर आगार के मुख्य प्रबंधक केा मुख्य मेला अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं रेलवे मेले को देखते हुए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है। साथ ही खाटू मेले को देखते हुए कई ट्रेनों का विस्तार किया है।
इन आगारों ने उलब्ध करवाई बसें
खाटू मेले के लिए वैशाली नगर आगार ने 08, दौसा ने 06, भीलवाड़ा ने 12, जयपुर ने 07,अलवर ने 05, मत्सयनगर ने 07, बीकानेर ने 06, सरदारशहर ने 07, अनूपगढ़ ने 06, हनुमानगढ़ ने 05, कोटपूतली ने 04, डीडवाना ने 07, चूरू ने 05, झुंझुनूं ने 08, नागौर ने 07, विद्याधर नगर ने 05, टोंक ने 05, खेतड़ी ने 05 और गंगानगर आगार ने 05 बस उपलब्ध करवाई है।
अधिकारियों की बांटी जिम्मेदारी
खाटू मेले के लिए रोडवेज ने अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बांट दी है। सीकर, झुंझुनूं, राजगढ़,हिसार मार्ग पर व्यवस्था को सुचारू करने के जिम्मेदारी झुंझुनूं के मुख्य आगार प्रबंधक को दी गई है। वे अपने स्तर पर समय सारणी तैयार कर आवंटित बसों का संचालन करेंगे। वहीं खाटूश्यामजी से कोटपूतली, अलवर की जिम्मेदारी मुख्य प्रबंधक कोटपूतली, खाटूश्यामजी से नीमकाथाना मार्ग की जिम्मेदारी मुख्य प्रबंधक खेतड़ी एवं खाटूश्यामजी से जयपुर व दिल्ली मार्ग पर मुख्य प्रबंधक सीकर आगार समय सारणी बनाकर बसों का संचालन करेंगे।