जयपुरPublished: May 12, 2023 11:14:20 pm
Manish Chaturvedi
सीकर जिले के खाटूश्यामजी मंदिर में भक्तों के लिए अब साढ़े तीन किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा।
जयपुर। सीकर जिले के खाटूश्यामजी मंदिर में भक्तों के लिए अब साढ़े तीन किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा। इसकी लागत करीब 32 करोड़ रुपए होगी। इस संबंध में शुक्रवार को सचिवालय में बैठक हुई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सीकर जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव वीसी से जुड़े। विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।