scriptनाबालिग युवती का अपहरण करने वाला गिरफ्तार | Kidnapper of minor girl arrested | Patrika News
जयपुर

नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

ओडीशा से नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उडीसा पुलिस के साथ ही मालवीय नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए झालाना कच्ची बस्ती से आरोपी को पकड़कर नाबालिग युवती को दस्तयाब किया है ।

जयपुरSep 20, 2019 / 10:05 pm

Lalit Tiwari

नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

ओडीशा से नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। ओडीशा पुलिस के साथ ही मालवीय नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए झालाना कच्ची बस्ती से आरोपी को पकड़कर नाबालिग युवती को दस्तयाब किया है । उडीसा से आए पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार साहो ने बताया कि उडीसा में एक नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था । जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के राजस्थान में होने की जानकारी लगी थी । जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को जयपुर के झालाना कच्ची बस्ती में लोकेट किया । पुलिस ने आरोपी रमाकान्त माँझी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग युवती को भी दस्तयाब किया है । उन्होंने बताया कि आरोपी रमाकान्त इस युवती को मई में उड़ीसा से पहले बेंगलुरु लेकर गया और उसके बाद जयपुर लेकर आया था । उडीसा पुलिस कोर्ट के आदेशों के बाद अब आरोपी व नाबालिग युवती को लेकर उडीसा जाएगी । जहां आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा ।

Hindi News / Jaipur / नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो