जयपुरPublished: Feb 28, 2023 11:55:52 am
firoz shaifi
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा, अधीनस्थ बोर्ड के स्वीकार करने के बाद भी सरकार नहीं कर रही सीएचओ का पेपर निरस्त, वसुंधरा राजे का जन्मदिन और भारतीय जनता युवा मोर्चा के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं
जयपुर। प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष एक बार फिर सरकार पर हमलावर है। विधानसभा में सरकार को लचर कानून व्यवस्था और पेपर लीक मामलों पर घेरने के संकेत विपक्ष ने दिए हैं। भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने आज विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। राजस्थान सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है।