कोटा शहर एसपी केसर ङ्क्षसह शेखावत ने बताया कि आरोपी गौरव डर गया कि छात्रा घटना के बारे में परिजनों को बता देगी। डर के मारे उसने छात्रा की हत्या कर दी। हत्या के बाद नाड़े से छात्रा के हाथ पैर बांधे। गले में फंदा लगा कमरे के ताला लगाकर फरार हो गया। आरोपी गुड़ला के पास स्कूटी खड़ी की और घर से लाए बहन के सलवार कुर्ता पहन लिया। पहचान छिपाकर लिफ्ट लेकर वापस कोटा आया और नयापुरा से हरिद्वार की बस में बैठकर फरार हो गया। उसे पता था कि वारदात का पता लगते ही पुलिस पीछे पड़ जाएगी, इसलिए उसने लड़की के कपड़ों में फरार होने की प्लाङ्क्षनग कर रखी थी।
अंदेशा था कि बहनों से मिलने जाएगा
एसपी ने बताया कि पूरा अंदेशा था कि आरोपी कितनी भी फरारी काट ले, लेकिन अपनी बहनों से मिलने जरूर जाएगा। इसलिए दिल्ली व गुरुग्राम में पुलिस टीमें तैनात कर रखी थी। सोमवार को कोटा से पांच सदस्यीय पुलिस व साइबर एक्सपर्ट की टीम गुरुग्राम पहुंची थी। टीम ने सोमवार शाम को बहन के मकान के बाहर पहुंचते ही आरोपी को पकडऩे का प्रयास किया तो वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस उसे रात्रि में ही अलवर जिले के भिवाड़ी थाने लेकर आई और मंगलवार दोपहर 2 बजे लेकर कोटा में गुमानपुरा थाने पहुंची। आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के साथ पोक्सो की धारा भी जोड़ी जाएगी। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
एसपी ने बताया कि पूरा अंदेशा था कि आरोपी कितनी भी फरारी काट ले, लेकिन अपनी बहनों से मिलने जरूर जाएगा। इसलिए दिल्ली व गुरुग्राम में पुलिस टीमें तैनात कर रखी थी। सोमवार को कोटा से पांच सदस्यीय पुलिस व साइबर एक्सपर्ट की टीम गुरुग्राम पहुंची थी। टीम ने सोमवार शाम को बहन के मकान के बाहर पहुंचते ही आरोपी को पकडऩे का प्रयास किया तो वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस उसे रात्रि में ही अलवर जिले के भिवाड़ी थाने लेकर आई और मंगलवार दोपहर 2 बजे लेकर कोटा में गुमानपुरा थाने पहुंची। आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के साथ पोक्सो की धारा भी जोड़ी जाएगी। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
लड़की का वेश बदलकर हुआ फरार
एसपी केसर ंिसह शेखावत ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसने वारदात से एक दिन पहले शनिवार को ही हरिद्वार जाने वाली निजी बस में लड़की के नाम से टिकट बुक करा ली थी। हत्या करने के बाद आरोपी घर से अपनी बहन के कपड़े थैले में रखकर साथ ले गया था। आरोपी ने गुड़ला के निकट खण्डहरनुमा भवन के पीछे स्कूटी खड़ी की और बहन के कपड़े पहनकर लिफ्ट लेकर नयापुरा पहुंच गया। नयापुरा से उसने हरिद्वार जाने वाली बस पकड़ी। लड़की के वेश में उसकी पहचान नहीं हो पाई।
एसपी केसर ंिसह शेखावत ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसने वारदात से एक दिन पहले शनिवार को ही हरिद्वार जाने वाली निजी बस में लड़की के नाम से टिकट बुक करा ली थी। हत्या करने के बाद आरोपी घर से अपनी बहन के कपड़े थैले में रखकर साथ ले गया था। आरोपी ने गुड़ला के निकट खण्डहरनुमा भवन के पीछे स्कूटी खड़ी की और बहन के कपड़े पहनकर लिफ्ट लेकर नयापुरा पहुंच गया। नयापुरा से उसने हरिद्वार जाने वाली बस पकड़ी। लड़की के वेश में उसकी पहचान नहीं हो पाई।
बस में काटी फरारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले हरिद्वार गया। फिर वहां से देहरादून गया और वापस हरिद्वार आ गया। फिर बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पटना, बोधगया, मधुबनी, रांची होता हुआ बनारस चला गया। वहां से वापस आगरा, मथुरा, वृंदावन और वल्लभगढ़ पहुंचा। सोमवार रात वह बहन के घर गुरुग्राम पहुंचा और पुलिस ने उसे बाहर ही धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले हरिद्वार गया। फिर वहां से देहरादून गया और वापस हरिद्वार आ गया। फिर बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पटना, बोधगया, मधुबनी, रांची होता हुआ बनारस चला गया। वहां से वापस आगरा, मथुरा, वृंदावन और वल्लभगढ़ पहुंचा। सोमवार रात वह बहन के घर गुरुग्राम पहुंचा और पुलिस ने उसे बाहर ही धर दबोचा।