जयपुर: सांसद और मुख्य सचिव मुलाक़ात की ये तस्वीरें आखिर क्यों हो रही हैं वायरल ?
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 01:15:56 pm
- सांसद-सीएस मुलाक़ात की तस्वीरें हो रही वायरल, फर्श पर बैठे पीड़ा बताने पहुंचे फरियादी, मंत्री अशोक चांदना ने भी जताया दुःख, सोशल मीडिया यूज़र्स भी भड़के, तस्वीरें हुई ट्रॉल, जनता 'फर्श' पर, जनता के नौकर 'अर्श' पर!
जयपुर। राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की बुधवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से हुई मुलाक़ात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर किन्हीं अन्य वजहों से सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। तस्वीरों में जहां सांसद और मुख्य सचिव गद्दीदार सीट पर बैठे दिख रहे हैं, तो वहीं अपनी पीड़ा बताने पहुंचे फरियादी नीचे फर्श पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं।