scriptKirodi Lal Meena Protest Against Gehlot Government Civil Lines | मुंह में घास लेकर दंडवत निवेदन, फिर भी सीएम से नहीं मिल पाईं वीरांगनाएं | Patrika News

मुंह में घास लेकर दंडवत निवेदन, फिर भी सीएम से नहीं मिल पाईं वीरांगनाएं

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2023 07:56:48 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के सब्र का बांध आखिर टूट गया। अपने हक के लिए धरने पर बैठी वीरांगनाओं ने सीएम आवास की तरफ कूच किया। मुंह में घास लगाकर नतमस्तक होकर न्याय की गुहार भी लगाई। मगर पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।

मुंह में घास लेकर दंडवत निवेदन, फिर भी सीएम से नहीं मिल पाईं वीरांगनाएं
मुंह में घास लेकर दंडवत निवेदन, फिर भी सीएम से नहीं मिल पाईं वीरांगनाएं

जयपुर। पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के सब्र का बांध आखिर टूट गया। अपने हक के लिए धरने पर बैठी वीरांगनाओं ने सीएम आवास की तरफ कूच किया। मुंह में घास लगाकर नतमस्तक होकर न्याय की गुहार भी लगाई। मगर पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान एक वीरांगना की तबियत भी खराब हो गई। मगर उसने ने एम्बुलेंस से अस्पताल जाने से मना कर दिया। उधर किरोड़ी ने चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री निरंकुश ना बनें। अगर वीरांगनाओं के हक के लिए 11 साल भी धरने पर बैठना पड़ा तो बैठूंगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.