scriptओलावृष्टि पर सियासत, किरोड़ी मीणा ने किया चाकसू से जयपुर कूच, कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन | Kirodi lal Meena Protest Against Hail | Patrika News

ओलावृष्टि पर सियासत, किरोड़ी मीणा ने किया चाकसू से जयपुर कूच, कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2020 08:32:10 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

प्रदेश में ओलावृष्टि को लेकर चल रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। राजस्थान सरकार ने जहां प्रभारी मंत्रियों को जिलों में जाकर किसानों की पीड़ा सुनने की बात कही है। वहीं भाजपा भी सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों की पीड़ा सुन रही है। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी इस सियासत से अछूते नजर नहीं आए।

ओलावृष्टि पर सियासत, किरोड़ी मीणा ने किया चाकसू से जयपुर कूच, कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ओलावृष्टि पर सियासत, किरोड़ी मीणा ने किया चाकसू से जयपुर कूच, कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जयपुर।

प्रदेश में ओलावृष्टि को लेकर चल रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। राजस्थान सरकार ने जहां प्रभारी मंत्रियों को जिलों में जाकर किसानों की पीड़ा सुनने की बात कही है। वहीं भाजपा भी सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों की पीड़ा सुन रही है। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी इस सियासत से अछूते नजर नहीं आए।
मीणा ने सोमवार को ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के साथ चाकसू से जयपुर की ओर कूच किया। उन्हें टोंक रोड पर रोक लिया गया, जहां सरकार की ओर से कृषिमंत्री लालचंद कटारिया पहुंचे और किरोड़ी लाल से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया। किरोड़ी ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों को जल्द मुआवजा नहीं मिला तो फिर मुख्यमंत्री का आवास घेरा जाएगा।
पुलिस की फूली थी सांसें

मीणा के जयपुर कूच को लेकर पुलिस की सांसें फूली हुई थी। मीणा के साथ बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर—ट्रॉली और जुगाड़ में बैठकर जयपुर की ओर कूच किया। पुलिस को मीणा के आने की जानकारी थी, इसलिए पहले ही पुलिस दुर्गापुरा पहुंच गई। यहां मीणा के काफिले को रोक लिया गया। मीणा के जयपुर कूच के चलते टोंक रोड पर लंबा जाम लग गया। मीणा के जाने के बाद यहां यातायात सुचारू हो सका।
ये दिया नौ सूत्री मांगपत्र
—प्रभावित किसानों को तत्काल राहत दी जाए
—एनडीआरएफ की गाइडलाइन में बदलाव के लिए केंद्र सरकार को लिखे पत्र
—प्रभावित किसानों के छह माह के बिजली के बिल माफ की जाए
—ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के केसीसी, कॉपरेटिव बैंकों और सूदखोरों के संपूर्ण कर्जे माफ हों
—प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पीड़ित किसानों को बीमा राशि उपलब्ध कराई जाए
—ओलावृष्टि में नष्ट हुए कच्चे पक्के मकान पशुधन का मुआवजा दिलाया जाए
—ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों में रोजगार सृजन के लिए नरेगा के काम हों
—ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को खाद्य विभाग सामग्री उपलब्ध कराए
—पर्याप्त मात्रा में चारा डिपो खोले जाएं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो