scriptPM मोदी के ‘पक्ष’ में उतरे डॉ किरोड़ी लाल मीणा, बोले- ‘मैं किसान का बेटा, पर किसान आंदोलन देखकर व्यथित’ | kirori lal meena on farm act 2020, appeals farmers to talk not protest | Patrika News

PM मोदी के ‘पक्ष’ में उतरे डॉ किरोड़ी लाल मीणा, बोले- ‘मैं किसान का बेटा, पर किसान आंदोलन देखकर व्यथित’

locationजयपुरPublished: Dec 27, 2020 01:13:38 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

…उधर विरोध, इधर पैरवी- राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का आया बयान, केंद्र सरकार की पैरवी, कहा- बातचीत से निकले हल, आंदोलनरत किसानों से संवाद की अपील
 

kirori lal meena on farm act 2020, appeals farmers to talk not protest
जयपुर।

कृषि कानूनों के विरोध में जहाँ रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, तो वहीं उनके पूर्व राजनीतिक सहयोगी व राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने नरम रुख दिखाया है। राज्य सभा सांसद डॉ मीणा ने किसान आंदोलन पर चिंता जताते हुए बातचीत के ज़रिये समाधान निकाले जाने की पैरवी की है।

‘लोकतंत्र में टकराव से कुछ हासिल नहीं होगा’
डॉ मीणा ने खुद को किसान का बेटा बताते हुए किसान आंदोलन पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है। ट्वीट प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, ‘किसानों के आंदोलन को देखकर मैं व्यथित हूं। मेरी उनसे हाथ जोड़कर विनम्र अपील है कि वे हठ छोड़कर सरकार के साथ संवाद कायम करें और समाधान निकालें। लोकतंत्र में टकराव से कुछ हासिल नहीं होता है।‘

‘संवाद के ज़रिये निकालें समाधान’
राज्य सभा सांसद ने कृषि कानूनों पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने हाथ जोड़कर किसानों को वार्ता का निमंत्रण दिया है। वहीं सरकार ये भी स्पष्ट कर चुकी है कि न तो एमएसपी बंद होगी और न ही मंडियां। फिर भी किसानों के मन में कोई शंका है तो उसके समाधान के लिए केंद्र तैयार है। सांसद ने आंदोलनरत किसानों से संवाद के ज़रिये समाधान निकालने की अपील की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो