script

किसानों को बरगलाने का काम कर रही है कांग्रेस, मगर कल किसानों के हित में होगा फैसला-चौधरी

locationजयपुरPublished: Dec 04, 2020 06:02:25 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने कृषि बिलों को लेकर किसानों को सिर्फ और सिर्फ बरगलाने और भड़काने का काम किया है।

किसानों को बरगलाने का काम कर रही है कांग्रेस, मगर कल किसानों के हित में होगा फैसला-चौधरी

किसानों को बरगलाने का काम कर रही है कांग्रेस, मगर कल किसानों के हित में होगा फैसला-चौधरी

जयपुर।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने कृषि बिलों को लेकर किसानों को सिर्फ और सिर्फ बरगलाने और भड़काने का काम किया है। मगर किसानों के साथ केंद्र सरकार की वार्ता चल रही है। कल जो बैठक होगी, उसमें किसानों के हित में ही चर्चा होगी और किसानों के हित में फैसला लिया जाएगा।
चौधरी ने कहा कि किसानों का आंदोलन पूरे देश में नहीं सिर्फ पंजाब के अंदर है। इसमें भी ज्यादातर कांग्रेस के ही कार्यकर्ता है। सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर चौधरी ने कहा कि कृषि बिल को एक बार हनुमान बेनीवाल को पढ़ लेना चाहिए। वो बिल को पढ़ेंगे तो उसमें किसानों के हित की ही बात मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी जो निर्णय लेते हैं वो हमेश किसान के हित में लेते हैं और इस बिल को लेकर जो भी कंफ्यूजन है वह एक दो दिन में दूर हो जाएगा।
राजस्थान सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में आक्रोश

चौधरी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राजस्थान की सरकार के प्रति पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। राजस्थान सरकार ने ना तो किसानों का संर्पूण कर्जा माफ किया और ना ही बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का काम किया। किसान और बेरोजगार युवाओं से चुनाव के वक्त वादा करके वादाखिलाफी का काम किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो