जयपुर

किसान महापंचायत ने लिखा केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र

25 फीसदी की सीमा तक शेष 55 हजार 250 मेट्रिक टन चना खरीदने की स्वीकृति दिए जाने की है मांग

जयपुरAug 06, 2020 / 07:37 pm

Rakhi Hajela

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर 25 फीसदी की सीमा तक शेष 55 हजार 250 मेट्रिक टन चना खरीदने की स्वीकृति दिए जाने की मांग की है। जाट ने पत्र में लिखा कि राजस्थान की ओर से चना उपज के संबंध में भेजी गई सूचना में बताया गया था कि राज्य में चने का 26,85,385 मेट्रिक टन उत्पादन हुआ है, ऐसे में खरीद की मात्रा 6,71,346.25 मेट्रिक टन की सीमा का प्रस्ताव भेजा गया था, जो कुल उत्पादन का 25 फीसदी है। इसके बाद केंद्र सरकार ने खरीद की स्वीकृत मात्रा 6,15,750 मेट्रिक टन रखी गई थी। जिसमें से 2,38,231 किसानों का चना 02 जुलाई 2020 तक क्रय कर खरीद बंद कर दी गई। इसके अनुसार भी कुल उत्पादन में से 22.93 फीसदी चने की खरीद हुई। इससे 58,315 पंजीकृत किसानों का चना क्रय नहीं हो सका, इनमें से 26,347 किसानों को खरीद के लिए एमएसएस की ओर से संदेश प्राप्त हुआ था। इसके अतिरिक्त 31,968 किसान तो संदेश की प्रतीक्षा करते रहे। लेकिन इसके बाद केंद्र सरकार की खरीद एजेंसी नेफेड में राजस्थान में कुल उत्पादन का 25 फीसदी सीमा में से 2.07 फीसदी खरीद शेष रहने पर ही खरीद बंद कर दी गई, जबकि इसके अनुसार अभी चने की 55 हजार 250 मेट्रिक टन खरीद होनी बाकी है।
वर्तमान में चने के बाजार के भाव 3600 से लेकर 3800 रुपए प्रति क्विंटल है, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य से 1000 से 1200 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक कम है। जिन किसानों का चना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय नहीं किया जाएगा, उनको एक क्विंटल पर 1200 रुपए से अधिक का घाटा उठाना पड़ेगा, जो कोविड 19 के कठिन समय में किसानों की आथिक रूप से कमर तोड़ देगा। ऐसे में 25 फीसदी की सीमा तक शेष 55 हजार 250 मेट्रिक टन चना खरीदने की स्वीकृति दी जाए।

Home / Jaipur / किसान महापंचायत ने लिखा केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.