scriptकिसान आंदोलन की मार, जनता लूट ले गई सब्जी | Kisan movement kills, public looted vegetable | Patrika News

किसान आंदोलन की मार, जनता लूट ले गई सब्जी

locationजयपुरPublished: Jun 02, 2018 12:20:01 pm

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

किसान आंदोलन आज शाम से आ सकती है दूध व सब्जी की किल्लत

farmer commit suicide, farmer suicide in raipur

Kissan Suicide Case, Sehore Farmer Committed Suicide, mp farmer suicide cases, latest sehore news in hindi

जयपुर

देशभर में शुरू हुए किसान आंदोलन का आज प्रदेश में दूसरे दिन भी व्यापक असर देखा गया। आंदोलन का असर इस कदर देखा गया कि हरमाड़ा थाना क्षेत्र के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित है तपस्वी बाबा आश्रम के पास आज अलसुबह एक सब्जियों से भरा ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक के पलट जाने से सब्जियां सड़क पर बिखर गई और सब्जियों को लोग लूट ले गए हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया जहां पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। ट्रक चालक दिल्ली की तरफ से ट्रक ने सब्जी भरकर अजमेर की तरफ ले जा रहा था इसी दौरान हाईवे के तपस्वी बाबा आश्रम के पास पहुंचा ही था और आगे चल रहे हैं एक ट्रक चालक के ब्रेक लगाने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक में भरी सब्जियां रोड पर बिखर गई जहां लोगों ने सब्जियों को लूट ले गए। वहीं किसानों ने सुबह से ही सब्जी व दूध की सप्लाई को रोक दिया। प्रदेश में जगह जगह किसानों ने हड़ताल को समर्थन देते हुए आज सुबह फल व सब्जी मंडि़यों में दूध,सब्जी की सप्लाई को रोक दिया। साथ ही कई जगह आज भी दूध को सड़कों पर बहा दिया। जहां शुक्रवार की शाम को जयपुर में डेयरियों पर दूध की सप्लाई कम होने से शहरवासियों को दूध की किल्लत से जुझना पड़ा। लेकिन आज सुबह डेयरी पर दूध की सप्लाई जारी रही। जयपुर के ग्रामीण इलाकों मे आज अधिकतर किसान दूध व सब्जी लेकर बाहर निकले ही नहीं और जिन किसानों ने कोशिश की उन्हें रास्तें में रोक दिया गया। साथ ही दूध व सब्जी लेकर आए किसानों को भगा दिया गया। इसके अलावा कई जगह किसानों ने दूध की टंकियां सड़क पर खाली कर दी। आज शाम से आ सकती है दूध व सब्जी की किल्लत गांव बंद आंदोलन के तहत सब्जी की आवक शहर में कम रही। ऐसे में आज शाम से शहर में दूध व सब्जी की किल्लत आ सकती है। जिससे शहर की कई मंडियों में सब्जी नहीं मिलेगी और जहां मिलेगी वहां पर महंगी हो सकती है। लालकोठी सब्जी मंडी के व्यापारियों के अनुसार आज शाम से सब्जी के दाम 40 से 60 प्रतिशत बढ़ सकते हैं। ऐसे में यदि आपके घर में सब्जी नहीं है तो कम से कम सप्ताह भर के लिए खरीदकर रखे ले क्योकि गांव बंद आंदोलन के चलते मंडियों के प्रवेश रास्तों पर नाके लगाकर किसानों ने सब्जी को शहर में नहीं आने दे रहे है। । हालांकि इसका असर शुक्रवार शाम से ही दिखना शुरू हो गया था। आज सुबह भी कई कॉलोनियों में ठेले पर सब्जी बेचने वाले नहीं पहुंचे।
मंडियों में सन्नाटा

प्रदेश के लगभग सभी ज़िलों में फल-सब्ज़ी के अलावा दूध की सप्लाई पर संकट का खतरा मंडराने लगा है। किसानों की हड़ताल का पूरा असर राजधानी हरमाडा के आसपास के क्षेत्र में भी देखा जा रहा है। आसपास के किसान चौमूं सब्जी मंडी में सब्जी नहीं ले जा रहे है मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है। इधर रामपुरा जाहोता इलाके से जयपुर में होने वाले लाखों लीटर दूध की सप्लाई रोक दी गई है। डेयरी में जाने वाले दूध वाहनों को रोककर सड़को पर दूध बहाया जा रहा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो