गैंगस्टर विकास दुबे के मारे जाने से किस ने ली राहत की सांस देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नज़रिया
गैंगस्टर विकास दुबे के मारे जाने से किस ने ली राहत की सांस देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नज़रिया
आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला यूपी का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे आखिरकार शुक्रवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया .वह गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से पकड़ा गया था ।मध्यप्रदेश में पकड़े गए विकास दुबे को यूपी पुलिस कानपुर लेकर आ रही थी, इसी बीच उसके एनकाउंटर की खबर आई। पुलिस के मुताबिक विकास दुबे जिस गाड़ी में सवार था ,वह रास्ते में पलट गई. उसके बाद विकास दुबे ने पुलिसकर्मियों से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो उसने पुलिस वालों पर गोली चलाई .जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी जिसमें वह घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हालांकि विकास दुबे की मौत सवालों के घेरे में हैं . कई राजनीतिक दलों ने दुबे की मौत की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि विकास दुबे के संबंध कई नेताओं और रसूखदार लोगों से थे और उनसे जुड़े राज बाहर न आने पाए, इसलिए उसे फर्जी मुठभेड़ में मारा गया. बहरहाल सच्चाई चाहे जो हो मगर विकास दुबे जैसे खतरनाक अपराधी की मौत से कई लोगों ने राहत की सांस ली है .देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का कार्टून
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज