scriptकिचन को फ्रेश और स्टाइलिस लुक दें | kitchen decor tips | Patrika News

किचन को फ्रेश और स्टाइलिस लुक दें

locationजयपुरPublished: Aug 14, 2021 07:47:37 pm

Submitted by:

Archana Kumawat

किचन हर घर का सबसे खास हिस्सा होती है। यहीं हमारी सेहत का खजाना छिपा होता है।

किचन को फ्रेश और स्टाइलिस लुक दें

किचन को फ्रेश और स्टाइलिस लुक दें


किचन हर घर का सबसे खास हिस्सा होती है। यहीं हमारी सेहत का खजाना छिपा होता है। इसलिए किचन हमेशा साफ और व्यवस्थित होनी चाहिए। यदि आप मॉडर्न तरीके से किचन को रेनोवेट करना चाहती हैं, इन टिप्स का ध्यान रखें-

फ्रेश लुक
किचन को फ्रेश लुक देने के लिए व्हाइट, आयवरी, मिंट, क्रीम जैसे कलर्स का चुनाव किया जा सकता है। ये रंग मॉडर्न लुक भी देते हैं।

ऑर्गनाइज्ड
किचन तभी व्यवस्थित लगेगी जब उसमें पर्याप्त शेल्फ और स्टोरेज हंै। शेल्फ का रंग भी किचन के रंग से मेल खाता हुआ हो।

बदले कंटेनर्स
पुराने और अनुपयोगी बर्तनों को किचन में सजाकर न रखें। इससे किचन में स्पेस भी कम होगा और लुक भी खराब लगेगा। किचन प्लेटफॉर्म पर रखने के लिए नए डिजाइन वाले कंटेनर्स और जार खरीदें। इससे किचन आकर्षक लगेगी।

डाइनिंग स्पेस
यदि किचन में स्पेस पर्याप्त है तो वहां डाइनिंग टेबल भी रख सकते हैं। डाइनिंग टेबल का रंग भी किचन के रंग से मिलता-जुलता हो। टेबल को आकर्षक टेबल मेट और नए डिनर सेट से सजाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो