जयपुर: आसमां में हवा से बातें करने को पतंगें तैयार, सज गया हांडी बाजार पतंगबाजी के शौकीनों के लिए रंग-बिरंगी पतंगों से बाजार सज गए हैं। मकर संक्रांति का त्योहार इस बार दो दिन मनाया जाएगा।राजधानी जयपुर के बाजार खरीदारों से गुलजार हो रहे हैं। पतंगों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। पतंगों की कीमत दो से लेकर 100 रुपए तक है। शहर के हांडी बाजार सहित अन्य बाजारों में पतंगों से दुकानें सजी हैं।
जयपुर: आसमां में हवा से बातें करने को पतंगें तैयार, सज गया हांडी बाजार पतंगबाजी के शौकीनों के लिए रंग-बिरंगी पतंगों से बाजार सज गए हैं। मकर संक्रांति का त्योहार इस बार दो दिन मनाया जाएगा।राजधानी जयपुर के बाजार खरीदारों से गुलजार हो रहे हैं। पतंगों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। पतंगों की कीमत दो से लेकर 100 रुपए तक है। शहर के हांडी बाजार सहित अन्य बाजारों में पतंगों से दुकानें सजी हैं।