script

कार्टिलेज और बोन ट्रांसप्लांट से मिली घुटने के दर्द से निजात

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2021 06:30:17 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

– मृत हो गई थी मरीज की घुटने की हड्डी और कार्टिलेज

Knee pain relief tips

Health Tips: सर्दियों में घुटनों के दर्द में अपनाएं ये 10 दमदार घरेलू उपाय, मिलेगी राहत

Jaipur कार्टिलेज की गंभीर बीमारी के कारण 19 वर्षीय आईआईटी स्टूडेंट रोहन (परिवर्तित नाम) के घुटने के कार्टिलेज का बड़ा हिस्सा मृत हो गया था, जिससे वह चलने-फिरने तक में असमर्थ था, लेकिन डॉक्टर्स ने न केवल उसके मृत कार्टिलेज का ट्रांसप्लांट किया बल्कि घुटने के ठीक कर उसे फिर से चलने योग्य किया। डॉ. ललित मोदी ने बताया कि मरीज को घुटने में असहनीय दर्द की समस्या थी। सीके बिरला हॉस्पिटल मे जब उसकी एमआरआई जांच की गई तो सामने आया कि घुटने के जोड़ की हड्डी और कार्टिलेज का बड़ा हिस्सा ओस्टियोकॉन्ड्राइटिस डेसिकेन्स नाम की बीमारी के कारण मृत हो गया था। इसके कारण रोहन स्पोर्ट्स एक्टीविटी तो दूर, ठीक से चलने में भी असमर्थ था। ऐसे में मरीज के मृत हिस्से को बोन ग्राफ्टिंग व कार्टिलेज ट्रांसप्लांट की सहायता से ठीक करने का निर्णय लिया गया।
स्टेम सेल तकनीक से बनाया नया कार्टिलेज
बीमारी को ठीक करने के लिए दो चरणों में मरीज का इलाज किया गया। डॉ. ललित ने बताया कि पहले चरण में हमने मरीज की सभी मृत हड्डियों को हटा दिया और पास की टीबिया बोन से कुछ हिस्सा लेकर वहां प्रत्यारोपित कियागया। हमने घुटने के जोड़ से कार्टिलेज का छोटा टुकड़ा लिया और उसे स्टेम सेल तकनीक से बढ़ाने के लिए लैब में भेजा। एक महीने बाद जब उचित मात्रा में सेल्स मिले तो दूसरे चरण की सर्जरी की गई जिसमें कार्टिलेज कोशिकाओं को प्रभावित हिस्से में ट्रांसप्लांट किया गया। इससे घुटने का जोड़ बिल्कुल सामान्य रूप से काम करने में सक्षम हो गया और मरीज सभी गतिविधियां आराम से करने लगा।ट्रांसप्लांट किये गए कार्टिलेज मरीज के शरीर से ही लिया गया, इसीलिए यह सर्जरी के बाद प्राकृतिक रूप में ही कार्य करते हैं और मरीज को किसी तरह की समस्या नहीं होती।

ट्रेंडिंग वीडियो