scriptजानें, कब से भक्तों के लिए खुलेगा झाड़खंड महादेव मंदिर | Know when the Jhandkhand Mahadev Temple will open for devotees | Patrika News

जानें, कब से भक्तों के लिए खुलेगा झाड़खंड महादेव मंदिर

locationजयपुरPublished: Dec 01, 2020 07:14:52 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

50 से ज्यादा सेवक व्यवस्थाओं को संभालेंगे

जानें, कब से भक्तों के लिए खुलेगा झाड़खंड महादेव मंदिर

जानें, कब से भक्तों के लिए खुलेगा झाड़खंड महादेव मंदिर

जयपुर। शहर के प्रमुख शिवालयों में से क्वींस रोड वैशालीनगर स्थित झाड़खंड महादेव मंदिर भी बुधवार से आम भक्तों के लिए सिर्फ दर्शनों के लिए खुलेगा। लंबे समय बाद बम-बम भोले की गूंज सुनाई देगी। बब्बू सेठ मेमोरियल ट्रस्ट अध्यक्ष जय प्रकाश सोमानी ने बताया कि मंदिर सुबह 8 से दोपहर 3 बजे और शाम 5.45 से 7 बजे तक खुलेगा। कोरोना के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ भक्त दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान जलाभिषेक सहित अन्य अनुष्ठान नहीं होगा। एक लाइन से प्रवेश और एक लाइन से निकास होगा। १० साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। भक्त प्रसाद और फूल माला नहीं चढ़ा सकेंगे। इसके साथ ही सामूहिक आरती व भजन करना निषेध रहेगा। 50 से ज्यादा सेवक व्यवस्थाओं को संभालेंगे। गौरतलब है कि झांडखंड महादेव मंदिर में दूर—दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं। फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। 2 दिसंबर से भक्त भोलेनाथ के साक्षात दर्शन कर सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो