scriptजल्द खत्म होगा इंतजार, जानें, शहर के आराध्य कब देंगे भक्तों को दर्शन | know when the worshipers of the Jaipur city will see devotees | Patrika News

जल्द खत्म होगा इंतजार, जानें, शहर के आराध्य कब देंगे भक्तों को दर्शन

locationजयपुरPublished: Nov 13, 2020 08:56:06 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

सामाजिक दूरी की पूरी पालना मंदिर में की जाएगी

जल्द खत्म होगा इंतजार, जानें, शहर के आराध्य कब देंगे भक्तों को दर्शन

जल्द खत्म होगा इंतजार, जानें, शहर के आराध्य कब देंगे भक्तों को दर्शन

जयपुर। राजधानी जयपुर के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में ठाकुर जी लंबे इंतजार के बाद आम भक्तों को दर्शन देंगे। कोरोना के मद्देनजर गोविंद देव जी मंदिर प्रबंधन ने कई बार मंदिर खोलने की सहमति दी। हालांकि बढ़ते कोरोना मरीजों के बाद इस फैसला को वापस लेना पड़ा। अब मंदिर प्रबंधन दिवाली बाद एक दिसंबर से ठाकुरजी के दर्शनों के लिए भक्तों को प्रवेश देगा। मंदिर प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि आठ महीनों बाद भक्त साक्षात ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे।
रोजाना 15 हजार से अधिक पहुंचते भक्त
गोविंद देव जी मंदिर राजधानी का सबसे बड़ा मंदिर है। यहां रोजाना औसतन करीब 15 हजार भक्त सुबह-शाम दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। सामाजिक दूरी की पूरी पालना मंदिर में की जाएगी। प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि देवउठनी एकादशी के बाद दर्शनों सहित अन्य दिशा-निर्देशों की सूचना साझा की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो