4G उपलब्धता में पहले स्थान पर कोलकाता, जानिए किस स्थान पर है राजस्थान
Santosh Kumar Trivedi | Publish: Sep, 07 2018 02:01:24 PM (IST) | Updated: Sep, 07 2018 02:17:21 PM (IST) Jaipur, Rajasthan, India
www.patrika.com/rajasthan-news/
जयपुर/नई दिल्ली। भारत में इंटरनेट की 4जी स्पीड की उपलब्धता में कोलकाता पहले स्थान पर है। लंदन की वायरलेस कवरेज मैपिंग कंपनी ओपन सिग्नल के सर्वे के अनुसार भारत की 22 टेलीकॉम सर्किल में इंटरनेट की उपलब्धता में पंजाब दूसरे जबकि बिहार तीसरे स्थान पर है।
सामने से आ रही थी ट्रेन, तभी पटरी के नीचे फंस गई चप्पल, फिर हुआ ऐसा जिसे देख दहल गया दिल
सर्वे के अनुसार मध्यप्रदेश इस रैंकिंग में चौथे और राजस्थान नौवें स्थान पर है। ओपन सिग्नल के अनुसार यह रिपोर्ट भारत में इंटरनेट के उल्लेखनीय विकास को दर्शाता है। कंपनी के अनुसार यह इसलिए खास है क्योंकि यहां 4जी स्पीड 2012 में ही शुरू था। सर्वे के लिए मई 2018 की शुरुआत से 90 दिनों में भारत के 22 टेलीकॉम सर्किलों में 4 जी उपलब्धता के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। '
आखिर शेखावत को मिला जिम्मा, बोले- मोदी को 2019 में फिर से बनाएंगे पीएम
सिर्फ कोलकाता को 90 फीसदी अंक
कोलकाता को इस रिपोर्ट में 90.7 फीसदी अंक मिले हैं। कोई और शहर 90 अंक के ऊपर नहीं। अन्य 21 सर्किलों में 4 जी 80 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है। इसमें पंजाब सर्किल 89.8 फीसदी, बिहार 89.2 फीसदी, म.प्र 89.1 फीसदी व राजस्थान 86.96 फीसदी पर पहुंच गया है।
टॉप 10 में भी नहीं दिल्ली-मुंबई
अप्रैल में 20 बड़े शहरों में 4जी उपलब्धता के सर्वेक्षण में पटना ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। इसमें कानपुर दूसरे व इलाहाबाद तीसरे स्थान पर था। वहीं 20 बड़े शहरों में मुंबई 15वें स्थान पर है जबकि दिल्ली 17वें पायदान पर था।सर्किल के आधार पर दिल्ली 12वें और मुंबई 13वें स्थान पर है।
विश्व में भारत की 14वीं रैंक
फरवरी में आई रिपोर्ट के अनुसार 4जी उपलब्धता के मामले में भारत 14वें स्थान पर था। पहले स्थान पर दक्षिण कोरिया था। इसके बाद जापान, नॉर्वे, हांगकांग व अमरीका थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज