scriptकृषि मंत्री ने दिखाया सच का आइना तो कांग्रेस की बोलती बंद-दीयाकुमारी | Krishi Bill Narendra Tomar Letter Attack On Congress Diya kumari | Patrika News

कृषि मंत्री ने दिखाया सच का आइना तो कांग्रेस की बोलती बंद-दीयाकुमारी

locationजयपुरPublished: Dec 18, 2020 08:41:54 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

कृषि बिल पर किसान आंदोलन सांसद दियाकुमारी ने कांग्रेस और वामदलों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विरोधियों का झूठ बेनकाब हो चुका है। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम पत्रक जारी करते हुए सत्य की तस्वीर को उजागर किया है। पत्रक के माध्यम से केंद्र सरकार ने कांग्रेस सहित सभी विरोधियों द्वारा बोले जा रहे हर झूठ से पर्दा हटाया है।

कृषि मंत्री ने दिखाया सच का आइना तो कांग्रेस की बोलती बंद-दीयाकुमारी

कृषि मंत्री ने दिखाया सच का आइना तो कांग्रेस की बोलती बंद-दीयाकुमारी

जयपुर।

कृषि बिल पर किसान आंदोलन सांसद दियाकुमारी ने कांग्रेस और वामदलों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विरोधियों का झूठ बेनकाब हो चुका है। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम पत्रक जारी करते हुए सत्य की तस्वीर को उजागर किया है। पत्रक के माध्यम से केंद्र सरकार ने कांग्रेस सहित सभी विरोधियों द्वारा बोले जा रहे हर झूठ से पर्दा हटाया है।
उन्होंने विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार पर बार-बार झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं कि एमएसपी की व्यवस्था खत्म हो रही है, एपीएमसी मंडियां बंद की जा रही हैं, किसानों की जमीन खतरे में है, किसानों पर किसी भी प्रकार के बकाए के बदले ठेकेदार जमीन हथिया सकते हैं। कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग के मामले में किसानों के लिए मूल्य की कोई गारंटी नहीं है, किसानों को भुगतान नहीं किया जाएगा। किसान कॉन्ट्रैक्ट को खत्म नहीं कर सकते हैं। पहले कभी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की कोशिश नहीं की गई है, इन कानूनों को लेकर कोई सलाह-मशविरा या चर्चा नहीं की गई है जैसे कई तथ्यहीन और बेसिरपैर के आरोप लगाए जा रहे हैं।
छलावे में नहीं आएं किसान

दीयाकुमारी ने कहा कि विपक्ष के आरोपों का जवाब केंद्र सरकार द्वारा जारी पत्रक में दिया गया है इसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है की कृषि बिल में एमएसपी जारी है और जारी रहेगा, एपीएमसी मंडियां कायम रहेंगी, ये इस कानून की परिधि से बाहर है। किसानों के साथ आम जनता से भी अपील की है कि देश में अराजकता का माहौल पैदा करने वाले विपक्षी दलों के छलावे में नहीं आए।

ट्रेंडिंग वीडियो