संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 6 से 9 मार्च तक उर्दू ड्रामा फेस्टिवल का आयोजन रवीन्द्र मंच पर किया जाएगा। चार दिन अलग अलग निर्देशकों के नाटकों की प्रस्तुति होगी। पहले दिन निर्देशक संदीप पहावा के निर्देशन में उर्दू ड्रामा 'साहिर का ख्याल आया' का मंचन होगा। 7 मार्च को वरिष्ठ नाट्य निर्देशक अशोक राही के निर्देशन में उर्दू ड्रामा 'इश्क पर जोर नहीं',8 मार्च को युवा नाट्य निर्देशक अभिषेक मुद्गल के निर्देशन में 'इस शक्ल में गुजरी गालिब' और आखिरी दिन 9 मार्च को रामसहाय पारीक के निर्देशन में 'खुदा खैर करे' नाटक का मंचन किया जाएगा।