राजस्थान कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा एक अलग ही अजीबो-गरीब मुसीबत में फंसती दिख रही हैं। दरअसल, कुछ लोग उन्हें कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली आरोपी सीआईएसएफ से सस्पेंडेड जवान कुलविंदर कौर बताकर उनकी तस्वीरें वायरल कर रहे हैं। जिसमें कुछ लोग मदेरणा को कुलविंदर कौर बता रहे हैं। जिसने भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में यूजर्स द्वारा लिखा जा रहा है कि ‘यह वही कुलविंदर कौर है, जिसने कंगना रनौत पर हमला किया था। यह चित्र देखकर आगे पीछे की सारी कहानी समझ चुके होंगे आप”
एक और यूज़र ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”देशवासियों यह जो लड़की राहुल गांधी के साथ खड़ी है इसे पहचानते है क्या? यह है कुलविंदर कौर…” ऐसे ही कई सारे पोस्ट दिव्या मदेरणा को कुलविंदर कौर बताकर वायरल किए जा रहे हैं। इधर, वायरल हो रही फोटो की बात संज्ञान में आने के बाद दिव्या मदेरणा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। दिव्या ने इस तरह की भाजपा की साजिश करार दिया है।
दिव्या ने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि ‘भाजपा IT सेल अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय देने से क्षणिक नहीं चूकते। कल से पूरे देश में राजस्थान विधानसभा में आदरणीय सोनिया गांधी जी के राज्यसभा नामांकन के समय की मेरी एक फ़ोटो को गलत तथ्य के साथ पोस्ट करते हुए मुझे सीआईएसएफ़ की जवान कुलविंदर कौर के रूप में पेश कर आदरणीय गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘इन लोगों की तुच्छ मानसिकता को जनता समझ चुकी है, अब चाहे ऐसे हजार हथकंडे अपना लो, भारत की जनता राहुल गांधी को लोकतंत्र के प्रहरी स्वीकार कर चुकी है। बीजेपी के खिल्ली उड़ाने वाले प्रोपेगेंडा को जनता ने करारा जवाब दिया है। राजस्थान प्रदेश के किसानों की आवाज बुलंद करना मेरा संकल्प है जिससे मुझे हरगिज़ नहीं रोका जा सकता है।’
बहरहाल, दिव्या मदेरणा को कुलविंदर कौर बताने के पीछे क्या वाकई किसी की साजिश है, ये जांच का विषय है। लेकिन किसी भी तस्वीर को किसी और की तस्वीर बताकर वायरल करना किसी भी लिहाज़ से सही नहीं कहा जा सकता।