scriptएक दिन की हड़ताल ने किया कोरोना जांच को प्रभावित, राजस्थान में लंबित नमूनों की संख्या पांच हजार पार | Lab technician strike 5000 corona sampling in rajasthan | Patrika News

एक दिन की हड़ताल ने किया कोरोना जांच को प्रभावित, राजस्थान में लंबित नमूनों की संख्या पांच हजार पार

locationजयपुरPublished: May 20, 2020 04:13:04 pm

लैब टेक्नीशियन हड़ताल का असर नजर आया कोरोना जांच पर, डूंगरपुर 22 और नागौर 17 सहित प्रदेश में 107 मामले, जयपुर में मिले दो मरीज
 

a1.jpg
विकास जैन / जयपुर। प्रदेश में मंगलवार को लैब टेक्नीशियनों की हड़ताल का बड़ा असर कोरोना के जांच नमूनों की जांच पर भी पड़ा है। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार दोपहर जारी रिपोर्ट में 5475 नमूनों की रिपोर्ट लंबित बताई गई है। जबकि मंगलवार दोपहर की रिपोर्ट में लंबित नमूनों की संख्या 3821 ही थी। अधिक संख्या में नमूने लंबित होने के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में भी बुधवार को कमी नजर आई।
प्रदेश में 107 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 22 डूंगरपुर और 17 नागौर के हैं। जयपुर में दो मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि लैब टेक्निशियनों के कार्य बहिष्कार के चलते मंगलवार को सेंट्रल जेल को छोड़कर एक भी सैम्पल नहीं लिया गया। सेंट्रल जेल में 46 लोगों के सैम्पल लिए गए थे।

आज नए मरीज 107
अब तक नए मरीज 5952

आज इन जिलों में मिले मरीज

अजमेर 3
बारां 1
चित्तोड़गढ़ 7
डूंगरपुर 22
जयपुर 4
जालोर 11
झालावाड़ 1
झुंझूनू 8
जोधपुर 10
कोटा 6
नागौर 17
सीकर 9
सिरोही 4
उदयपुर 3
अन्य राज्य 1

———
अब तक जांच नमूने लिए 265555
अब तक जांच नमूने नेगेटिव 254128
जांच नमूने लंबित 5475

आज रिकवर हुए मरीज : 36
अब तक रिकवर 3373
आज डिस्चार्ज 11
अब तक डिस्चार्ज 2939
एक्टिव केस 2436
प्रवासी पॉजिटिव 946

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो