scriptLaborer dies after getting stuck in grinder of chemical factory, was about to become a father after a month | होने वाले बच्चे के लिए कपड़े और खिलौने खरीद सके.. इसलिए ओवरटाइम कर रहा था पिता, फैक्ट्री के ग्रांइडर में चिथड़े हो गए... पत्नी को पता ही नहीं | Patrika News

होने वाले बच्चे के लिए कपड़े और खिलौने खरीद सके.. इसलिए ओवरटाइम कर रहा था पिता, फैक्ट्री के ग्रांइडर में चिथड़े हो गए... पत्नी को पता ही नहीं

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2023 02:16:48 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

ओवर टाइम कर सके और होने वाले बच्चे के लिए ज्यादा पैसा बचा सके। लेकिन उसके हिस्से में मौत आई वह भी बेहद दर्दनाक।

salman_photo_2023-09-21_14-11-49.jpg
pic
जयपुर
हाल ही में बनाए गए नए जिले कोटपूतली - बहरोड़ में दर्दनाक हादसा हुआ है। 24 साल की उम्र में एक युवक की मौत हो गई। हाल ही में उसकी शादी हुई थी और वह जल्द ही पिता बनने वाला था। नई फैक्ट्री में काम पर आया था ताकि ज्यादा पैसा मिल सके, ओवर टाइम कर सके और होने वाले बच्चे के लिए ज्यादा पैसा बचा सके। लेकिन उसके हिस्से में मौत आई वह भी बेहद दर्दनाक। दरअसल कोटपूतली - बहरोड़ जिले में एक बड़ी कैमिकल फैक्ट्री में बड़े बड़े ग्राइंडर की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.