scriptदो औरतें ऐसी जगह छुपा लाई गांजा, पुलिस सोचती रही कि निकालें या नहीं फिर… | lady smuggler caught in jaipur | Patrika News

दो औरतें ऐसी जगह छुपा लाई गांजा, पुलिस सोचती रही कि निकालें या नहीं फिर…

locationजयपुरPublished: Oct 02, 2019 01:02:58 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

दो औरतें ऐसी जगह छुपा लाई गांजा, पुलिस सोचती रही कि निकालें या नहीं फिर…

Ganja smugglling in Bilaspur

कोविड इमरजेंसी लिख गाड़ी में सब्जी की जगह करता था गांजा की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा

दो औरतें ऐसी जगह छुपा लाई गांजा, पुलिस सोचती रही कि निकालें या नहीं फिर…
जयपुर
जयपुर शहर पुलिस मंगलवार को उस समय परेशान हो गई जब पुलिस को दो महिलाओं की तलाशी करनी थी, सूचना थी कि दो महिलाओं ने एक आदमी की मदद से ओडिसा से गांजा लिया और उसे जयपुर लाकर उसकी डिलेवरी देनी थी। तीनों जयपुर आ भी गए और पुलिस के हत्थे लग भी गए, लेकिन पुलिस काफी देर तक गांजा बरामद नहीं कर सकी। बाद में दोनो महिलाओं और आदमी की गंभीरता से तलाशी ली तो दोनो के पास से पंद्रह किलो गांजा निकला। जांच कर रही संजय सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि ओडिशा में रहने वाली राजंती देवी और सलमा बेगम ने मुरलीपुरा निवासी सुनील सांसी की मदद से जयपुर में गांजा की तस्करी करने की तैयारी की थी। पुलिस को पहले भी सूचना मिली थी कि सिंधी कैंप इलाके में भी कुछ संदिग्ध लोग गांजा और अफीम बेचने आए हैं। उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद सोमवार को ओडिशा से आए संदिग महिलाओं की जानकारी मिली थी। मंगलवार को ये महिलाएं संजय सर्किल इलाके में संदिग्ध घुमती हुई दिख। इनके पीछे ही सुनील सांसी भी चल रहा था। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया तो कुछ गांजा तो महिलाओं के पास रखे बैग में मिला और कुछ उन्होनें कपड़ों में छुपाया था। थाने ले जाकर सारा गांजा बरामद कर लिया गया। बरामद किए गए गांजे का वजन करब पंद्रह किलो था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो