scriptकिसानों का रेल-रोको आंदोलन: 23 ट्रेन बीच रास्ते में आंशिक रद्द, 20 ट्रेन रद्द एक बदले रूट से चली | Lakhimpur kheri incident farmer rali rokoabhiyan in rajasthan news | Patrika News

किसानों का रेल-रोको आंदोलन: 23 ट्रेन बीच रास्ते में आंशिक रद्द, 20 ट्रेन रद्द एक बदले रूट से चली

locationजयपुरPublished: Oct 18, 2021 06:23:52 pm

लखीमपुर हिंसा: किसान संगठनों का रेल रोको आंदोलन, रेल यातायात प्रभावित, लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्री ज्यादा परेशान

a1.jpg
देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर। लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के मामले में किसान संगठनों का रेल रोको आंदोलन का असर सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में भी देखने को मिला है। इससे यहां रेल यातायात प्रभावित हुआ। सैकड़ों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। कारण कि बीच रास्ते कई ट्रेनों का संचालन आंशिक रद्द कर दिया गया।
दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने जयपुर जंक्शन, जगतपुरा, चूरू समेत कई रेलवे स्टेशन परिसर विरोध भी जताया। आंदोलन के चलते जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर ढाई बजे तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच उन्होंने स्टेशन परिसर में भी घुसने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो सकें।
जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, बीकानेर मंडल में भी कई जगह ऐसे ही हालात देखे गए। इसके चलते रेलवे ने अजमेर, फुलेरा, अलवर, रेवाड़ी, हनुमानगढ़ समेत कई स्टेशनों लंबी दूरी की ट्रेनों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। इनमें 23 को आंशिक रद्द कर दिया गया। इससे यात्रियों को गंतव्य तक जाने में काफी परेशानी हुई। इधर, रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहा।
इन रूट पर प्रभावित हुआ संचालन

आंदोलन के कारण भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर व श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस बीच जयपुर-हिसार स्पेशल, रेवाड़ी-जोधपुर स्पेशल, श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल समेत 23 ट्रेनों को आंशिक रद्द कर दिया गया। जबकि 20 ट्रेन को रद्द तो एक को बदले रूट से संचालित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो