scriptभाषा एक सटीक माध्यम, बेहतर होना जरूरी | Language needs to be a precise medium | Patrika News

भाषा एक सटीक माध्यम, बेहतर होना जरूरी

locationजयपुरPublished: Dec 08, 2019 06:33:50 pm

Submitted by:

Nishi Jain

– स्टूडेंट्स को केेम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक्सपट्र्स ने दिए सेमीनार में दिए अंग्रेजी भाषा से जुडे टिप्स

भाषा एक सटीक माध्यम, बेहतर होना जरूरी

भाषा एक सटीक माध्यम, बेहतर होना जरूरी


जयपुर.भाषा एक माध्यम है, जो कि विचारो का आदान प्रदान करती है। इसमें अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है जो पूरी दुनिया में प्रचलित है, इसे जानने वाला व्यक्ति किसी भी देष में आसानी से रह सकता है। कुछ ऐसी ही बाते कही केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की रिप्रजेंटेटिव प्रवीणा नायर ने। वे रविवार को वाटिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में लेंग्वेज एंड कम्यूनिकेषन विषय पर आयोजित सेमीनार को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने स्टूडेंट्स को इंग्लिष के उच्चारण के टिप्स भी दिए। उन्होंने भाषा को विचारो के आदान प्रदान का माध्यम बताया, जिसके सटीक एवं बेहतर होने से भाषा प्रभावी बनती है। स्टूडेंट्स ने भी अंग्रेजी भाषा से संबंधित विभिन्न प्रष्न किए जिनके मौके पर एक्सपट्र्स ने जवाब दिए। इससे पूर्व केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की ओर से प्रवीणा ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ लैंग्वेज के केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट कोर्सेज का टाई-अप भी साइन किया। यूओटी के वाईस चेयरपर्सन डॉ अंषु सुराणा ने बताया कि स्टूडेंट्स की इंग्लिष लैंग्वेज को विदेषो की तर्ज पर बेहतर करने के उद्देष्य से यह टाई-अप साईन किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो