scriptलश्कर के माड्यूल का खुलासा, पांच आतंकवादी गिरफ्तार | laskhar module busted, five terrorist arrested | Patrika News

लश्कर के माड्यूल का खुलासा, पांच आतंकवादी गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: May 17, 2020 12:02:29 am

Submitted by:

anoop singh

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

लश्कर के माड्यूल का खुलासा, पांच आतंकवादी गिरफ्तार

लश्कर के माड्यूल का खुलासा, पांच आतंकवादी गिरफ्तार

बडगाम. मध्य-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की। लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का खुलासा करते हुए पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बडगाम पुलिस, सेना की 53 आरआर व सीआरपीएफ 153 बटालियन ने तलाशी अभियान के दौरान गांव अरिजल से आतंकी जाहूर वानी को गिरफ्तार किया। जहूर लश्कर आतंकी यूसुफ का करीबी है। एक आतंकी ठिकाना जहूर के घर से 200-300 मीटर की दूरी पर था, वो भी उसकी अपनी जमीन पर। पुलिस ने बताया कि जहूर के खुलासे पर, एक और ठिकाने का पता चला, जिसका इस्तेमाल आतंकियों ने शरण लेने के लिए किया था। ठिकाने से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किए गए। आगे की जांच में चार अन्य आतंकियों यूनिस मीर, असलम शेख, परवेज शेख व रहमान लोन को गिरफ्तार किया गया। ये खानसाहिब के निवासी हैं। बताया गया कि यह सभी लश्कर के आतंकियों को रसद सामग्री और आश्रय देने का काम करते थे।
कुलगाम में आतंकी हमला
जम्मू. दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के यारीपोरा इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त नाके पर अचानक हमला कर दिया। हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल मोहम्मद अमीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान जारी है।
सेना के टूर ऑफ ड्यूटी प्रोग्राम से लौटे युवाओं को जॉब देंगे महिंद्रा
नई दिल्ली. जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सेना को पत्र लिखकर उसके ‘टूर ऑफ ड्यूटीÓ नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया है।
उन्होंने लिखा, ‘मुझे पता चला है कि भारतीय सेना ‘टूर ऑफ ड्यूटीÓ संबंधी नए प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इसके तहत फिट युवाओं और आम नागरिकों को तीन साल के लिए स्वैच्छिक आधार पर सैन्य प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो ‘टूर ऑफ ड्यूटीÓ करके आने वाले युवाओं को महिंद्रा गु्रप नौकरी देने पर विचार करेगा।Ó
ई-मेल में महिंद्रा ने लिखा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि ‘टूर ऑफ ड्यूटीÓ के तौर पर सैन्य प्रशिक्षण लेने के बाद जब वे कार्यस्थल पर आएंगे तो यह उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।Ó
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो