उपवास के बावजूद गाए 26 गाने इस कार्यक्रम में लता मंगेशकर ने पूरे दिल से गाने गए। उपवास होने के बावजूद उन्होंने एक के बाद एक करीब 26 मंत्रमुग्ध करने वाले गाने श्रोताओं को सुनाए। श्रोता लता दीदी की मधुर आवाज सुन अपने आपको अभिभूत मान रहे थे। यह कार्यक्रम सुर संगम की ओर से आयोजित किया गया था। लता दीदी को देखने के लिए मानो पूरा जयपुर उमड़ पड़ा। स्टेडियम के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित थे। वहीं स्टेडियम के अंदर करीब चालीस हजार लोग इस एतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बने। बताया जाता है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री भी टिकट लेकर दर्शक दीर्घा में बैठे थे। कार्यक्रम में उनकी बहन उषा मंगेशकर और मोहम्मद अजीज ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। अंत में लता मंगेशकर ने पसंदीदा गीत 'अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू' सुनाया था।
पूरा देश मांग रहा दुआ वहीं आज लता मंगेशकर जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। बॉलीवुड से लेकर आम लोगों तक हर कोई उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। अनुपम खेर ने ट्वीट कर गायिका के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। अभिनेता लिखते हैं आदरणीय लता मंगेशकर जी। जल्दी स्वस्थ हो कर वापस अपने घर आइए। पूरा राष्ट्र आपके ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है! वहीं मंत्री स्मृति ईरानी ने अफवाह न फैलाने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "लता दीदी के परिवार की तरफ से अनुरोध कर रही हूं कि अफवाह न फैलाएं। उनपर इलाज का असर हो रहा है और ईश्वर की इच्छा हुई तो वह जल्द ही घर लौट आएंगी।