जयपुरPublished: Jul 21, 2023 08:50:29 am
Manish Chaturvedi
प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल का दौर जारी है।
जयपुर। प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल का दौर जारी है। चुनावी वर्ष में अब आरएएस का तबादला किया गया है। इससे पहले आईएएस की तबादला सूची जारी की गई थी। कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार देर रात 14 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई। इनमें से 9 अधिकारी ऐसे है जो एपीओ चल रहे है उन्हें पोस्टिंग दी गई हैं। वहीं 5 अधिकारियों को नई जगह लगाया गया हैं। इसके अलावा 4 अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया हैं। तबादला सूची के अनुसार आरएएस अधिकारी रंजीता गौत्तम उपायुक्त परिवहन हटाकर अतिरिक्त आयुक्त (प्रवर्तन) परिवहन, आरएएस अधिकारी नीलिमा तक्षक को रजिस्ट्रार आऱयू से हटाकर अतिरिक्त जिला कलक्टर (न्याय) जयपुर, आरएएस मान सिंह मीणा को उपायुक्त जेडीए से हटाकर रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय, आरएएस बाबूलाल जाट को एसडीएम साबला से हटाकर सचिव अल्पसंख्यक आय़ोग जयपुर औऱ आरएएस शैलेश खेरवा को एसडीएम घाटोल से बदलकर उपायुक्त परिवहन (प्रवर्तन) जयपुर लगाया गया हैं। इनके अलावा आरएएस भावना गर्ग, आरएएस प्रभजोत सिंह गिल, आरएएस सीता शर्मा, आरएएस भूपेन्द्र कुमार यादव को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया हैं। ये चारों अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग में देंगे।