scriptLawrence Vishnoi gang's henchmen nabbed from Agra | Jaipur Firing : आगरा से दबोचे गए लारेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे | Patrika News

Jaipur Firing : आगरा से दबोचे गए लारेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे

locationजयपुरPublished: Jan 31, 2023 12:41:50 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Jaipur Zee Club Firing : जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो शूटर और एक बाइक चालक को पुलिस ने सोमवार देर रात आगरा में गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों में से दो बीकानेर और एक यूपी निवासी है। तीनों ही गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे हैं। दबोचे गए बदमाश बीकानेर जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और उत्तर प्रदेश निवासी रिशभ रजवार है। वारदात के बाद तीनों आगरा भाग गए थे। तीनों ने 29 जनवरी की रात को जयपुर में दुर्गापुरा स्थित जी €क्लब परिसर पर फायरिंग की थी।

photo_6253388064634286778_y.jpg

Jaipur Zee Club Firing : जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो शूटर और एक बाइक चालक को पुलिस ने सोमवार देर रात आगरा में गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों में से दो बीकानेर और एक यूपी निवासी है। तीनों ही गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे हैं। दबोचे गए बदमाश बीकानेर जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और उत्तर प्रदेश निवासी रिशभ रजवार है। वारदात के बाद तीनों आगरा भाग गए थे। तीनों ने 29 जनवरी की रात को जयपुर में दुर्गापुरा स्थित जी €क्लब परिसर पर फायरिंग की थी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.