scriptLawyers are angry in the brutal murder of lawyer Jugraj Chauhan | Jodhpur Advocate Murder: वकीलों ने किया एलान, 10 मार्च को होगा विधानसभा का घेराव | Patrika News

Jodhpur Advocate Murder: वकीलों ने किया एलान, 10 मार्च को होगा विधानसभा का घेराव

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2023 10:27:19 am

Submitted by:

Manish Chaturvedi

आज सभी बार में सुंदरकांड और कल होगा सदबुदि यज्ञ, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

Jodhpur Advocate Murder: वकीलों ने किया एलान, 10 मार्च को होगा विधानसभा का घेराव
Jodhpur Advocate Murder: वकीलों ने किया एलान, 10 मार्च को होगा विधानसभा का घेराव
जयपुर। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग लगातार बढ़ती जा रहीं है। जयपुर, जोधपुर सहित सभी शहरों में वकीलों की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहें है। अब वकीलों ने सरकार के खिलाफ एलान कर दिया है कि 10 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे। इस दौरान सभी न्यायालयों ने वकील न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।

दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने बताया कि आज मंगलवार को सभी बार में दोपहर में सुंदरकांड का आयोजन होगा। और वकीलों की ओर से स्थानीय विधायकों को प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। कल एक मार्च को सभी बार में सदबुदिृ यज्ञ होगा। 2 मार्च को प्रदेश के सभी जिला व तहसील मुख्यालय पर दोपहर 12 से 3 बजे तक वकील सभा करेंगे। फिर 3 मार्च को जयपुर में दी बार एसोसिएशन के सतीश चंद्र सभागार में पदाधिकारियों की महापंचायत होगी।

बता दे, पिछले दिनों जोधपुर में दिनदहाड़े वकील जुगराज सिंह की हत्या का मामला सामने आया। जिसके बाद वकीलों ने प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को तेज कर दिया। वकीलों का कहना है कि लंबे समय से प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहें है। सरकार की ओर से अनदेखी की जा रहीं है। जिसका खामियाजा वकीलों को भुगतना पड़ रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.