scriptLeaders left their birthplace to become the land of work | नेताओं ने जन्मभूमि छोड़ बनाई कर्मभूमि, सत्ता का द्वार बनी राजधानी | Patrika News

नेताओं ने जन्मभूमि छोड़ बनाई कर्मभूमि, सत्ता का द्वार बनी राजधानी

locationजयपुरPublished: Oct 27, 2023 08:27:57 pm

Submitted by:

rahul Singh

राजनीति की आबोहवा ही कुछ ऐसी होती है जहां सत्ता के लिए जगह मिले तो नेता जी जन्म भूमि छोड़कर दूसरी जगह पहुंच जाते हैं।

Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023
राजनीति की आबोहवा ही कुछ ऐसी होती है जहां सत्ता के लिए जगह मिले तो नेता जी जन्म भूमि छोड़कर दूसरी जगह पहुंच जाते हैं। खासतौर पर राजधानी जयपुर में तो कांग्रेस हो या भाजपा, ऐसे नेताओं की लंबी फेहरिस्त है जिनका जन्म कहीं और हुआ और वे जयपुर शहर से विधानसभा में पहुंच गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.